Monday, June 16, 2014

IGNOU ME ADMISSION PROCESS SHURU HUI

विश्वविद्यालय (इग्नू) में जुलाई 2014 के शैक्षणिक सत्र के लिए दाखिले शुरू हो चुके हैं। इग्नू के स्नातक व स्नातकोत्तर के विभिन्न पाठ्यक्रमों में 20 जून तक बिना विलंब शुल्क के दाखिले होंगे। राजगढ़ रोड स्थित राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय स्थित इग्नू केंद्र के संयोजक प्रो. आरएस जाखड़ ने बताया कि विद्यार्थी बीए, बीकॉम, बीएससी, बीएसडब्ल्यू, व स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में एमए अंग्रेजी, एमएसडब्ल्यू, एमए राजनीति शास्त्र, एमए लोक प्रशासन, एमएम समाजशास्त्र, एमए अर्थशास्त्र, एमकॉम. पीजीडी आरडी व बीपीपी में दाखिलों के लिए आवेदन फार्म 20 जून तक कर सकते हैं। 31 जुलाई तक 300 रुपये विलंब शुल्क के साथ दाखिला ले सकते हैं। प्रो जाखड़ ने बताया कि दाखिले के लिए प्रॉस्पेक्ट्स इग्नू के केंद्र में हर रोज सुबह 10 बजे से सायं पांच बजे तक और रविवार को 2 बजे तक ले सकते हैं। विद्यार्थियों के लिए टोल फ्री नंबर 1800-1-12345 है। इग्नू हेल्प लाइन नंबर 011-29532843 व 44 है।

No comments:

Post a Comment