Wednesday, June 18, 2014

BANKS ME AAYE HAJARO JOBS

आईबीपीएस आरआरबी ने बैंकों में ग्रुप ए (अधिकारी स्केल-I,II और III) व कार्यालय सहायक के पदों के लिए कॉमन लिखित परीक्षा आयोजित करने के लिए विज्ञप्ति जारी की है। इन पदों पर भर्ती हेतु भारतीय नागरिकों से आवेदन पत्र मांगे गए है। इन पदों को भरने की शैक्षिक योग्यता स्नातक रखी गयी है। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को कंप्यूटर का ज्ञान आवश्यक है। आवेदन के लिए पंजीकरण 18 जून से आरंभ होगा।आईबीपीएस आरआरबी में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन परीक्षा और इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा। ऑनलाइन परीक्षा में उम्मीदवारों से जनरल अवेयरनेस, सामान्य अंग्रेजी/सामान्य हिंदी, गणितीय अभियोग्यता, तर्कशक्ति परीक्षण व कंप्यूटर से संबंधित 200 प्रश्न पूछे जाएंगे जो 200 अंको का होगा। ऑनलाइन परीक्षा में सफल होने वाले युवाओं को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।
अंतिम चयन मेरिट के अनुसार किया जाएगा। लिखित परीखा सितंबर में होने की संभावना है।आवेदन शुल्क के लिए सामान्य उम्मीदवारों को 600 रुपए ‌ज‌बकि एससी/एसटी/विकलांग के लिए आवेदन की फीस 100 रुपये है निर्धारित की गई है। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु अलग-अलग निर्धारित की गई है। ऑफिसर स्केल III के लिए 21 से 40 वर्ष, ऑफिसर स्केल II के लिए 21 से 32 वर्ष तथा ऑफिसर स्केल I व कार्यालय सहायक के लिए 18 से 28 वर्ष निर्धारित की गई है। आयु का निर्धारण 1 जून, 2014 से किया जाएगा। आरक्षित वर्ग को नियमानुसार अधिकतम उम्र सीमा में छूट प्रदान की जाएगी।आईबीपीएस आरआरबी में आवेदन के लिए उम्मीदवार केवल ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए आईबीपीएस की वेबसाइट पर जाकर पंजीकरण करने के बाद चालान फॉर्म डाउनलोड करके शुल्क जमा कर सकते है। आवेदन शुल्क ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों माध्यम से किया जा सकता है। पंजीकरण की आखिरी तारीख 9 जुलाई, 2014 निर्धारित की गई है। ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख 9 जुलाई तथा ऑफलाइन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख 14 जुलाई निर्धारित की गई है। आवेदन तथा अन्य आवश्यक जानकारी व निर्देश के लिए उम्मीदवार
http://www.ibps.in/ पर लॉग ऑन करें।

No comments:

Post a Comment