राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़ : हरियाणा रोडवेज में अनुबंध पर कार्यरत 8200 चालक-परिचालकों में से 5200 को सात दिन में पक्का कर दिया जाएगा। जुलाई महीने से पक्का होने वाले कर्मचारियों को दोगुना वेतन मिलेगा। सरकार इन्हें एक जनवरी से जून महीने तक का एरियर देने पर भी सहमत हो गई है। जिन कर्मचारियों ने पक्का होने के लिए सरकार की नीति से सहमति का शपथ पत्र अभी नहीं दिया है, अगर वे भी इस महीने शपथ पत्र दे देते हैं तो उन्हें भी नियमितीकरण का लाभ मिल सकता है।1हरियाणा के उद्योग मंत्री रणदीप सुरजेवाला रोडवेज कर्मियों के लिए एक बार फिर खेवनहार साबित हुए हैं। कर्मचारियों को उनका हक दिलाने में सुरजेवाला की अहम भूमिका रही है। रोडवेज तालमेल कमेटी व सरकार के बीच वह कड़ी की तरह काम कर रहे थे। उन्होंने ही कर्मचारियों को वार्ता की मेज तक लाया। अनुबंध पर कार्यरत 8200 चालक-परिचालकों को पक्का करने पर सहमति तो इस वर्ष 20 जनवरी को ही बन गई थी। लेकिन निर्णय को अमलीजामा पहनाने में अफसरशाही ढुलमुल रवैया अपनाए हुए थी। इससे कर्मचारी दोबारा
आंदोलन की राह पर उतर आए थे। 1रोडवेज तालमेल कमेटी ने 16 जुलाई को प्रदेशव्यापी चक्का जाम और 29 जून को जिला स्तरीय धरने-प्रदर्शन का ऐलान कर दिया था। स्थिति को भांपते हुए सरकार ने एक बार फिर रणदीप सुरजेवाला को कर्मचारियों को मनाने की कमान सौंपी। जिसमें वह रविवार को आखिर कामयाब भी हो गए। इससे पहले दो दौर की वार्ता तालमेल कमेटी व सुरजेवाला की अध्यक्षता में गठित सरकार की समिति के बीच हो चुकी थी। लेकिन अंतिम निर्णय नहीं हो पाया था। रविवार शाम छह बजे चंडीगढ़ में सुरजेवाला के सरकारी आवास पर परिवहन मंत्री आफताब अहमद, मुख्यमंत्री के उप प्रधान सचिव आरएस दून व रोडवेज तालमेल कमेटी के बारह सदस्य वार्ता की मेज पर आमने-सामने बैठे। ढाई घंटे तक चली बैठक में सरकार ने जिन चालक-परिचालकों ने शपथ पत्र दे दिए हैं, उन्हें एक सप्ताह में पक्का करने को हरी झंडी दे दी। इन्हें अगले माह से बढ़ा हुआ वेतन देने व जनवरी से जून तक का एरियर अगस्त में देने पर भी सहमति बनी है। कर्मचारियों की अन्य मांगों पर विचार के लिए परिवहन मंत्री आफताब अहमद व विभाग के अफसर तालमेल कमेटी के साथ मंगलवार को दोबारा वार्ता करेंगे। पक्का होने वाले कर्मियों को अभी लगभग आठ हजार रुपये तनख्वाह मिल रही है, जो बढ़कर सरकारी रोडवेज कर्मचारी की शुरूआती पगार सोलह हजार के बराबर हो जाएगी।
आंदोलन की राह पर उतर आए थे। 1रोडवेज तालमेल कमेटी ने 16 जुलाई को प्रदेशव्यापी चक्का जाम और 29 जून को जिला स्तरीय धरने-प्रदर्शन का ऐलान कर दिया था। स्थिति को भांपते हुए सरकार ने एक बार फिर रणदीप सुरजेवाला को कर्मचारियों को मनाने की कमान सौंपी। जिसमें वह रविवार को आखिर कामयाब भी हो गए। इससे पहले दो दौर की वार्ता तालमेल कमेटी व सुरजेवाला की अध्यक्षता में गठित सरकार की समिति के बीच हो चुकी थी। लेकिन अंतिम निर्णय नहीं हो पाया था। रविवार शाम छह बजे चंडीगढ़ में सुरजेवाला के सरकारी आवास पर परिवहन मंत्री आफताब अहमद, मुख्यमंत्री के उप प्रधान सचिव आरएस दून व रोडवेज तालमेल कमेटी के बारह सदस्य वार्ता की मेज पर आमने-सामने बैठे। ढाई घंटे तक चली बैठक में सरकार ने जिन चालक-परिचालकों ने शपथ पत्र दे दिए हैं, उन्हें एक सप्ताह में पक्का करने को हरी झंडी दे दी। इन्हें अगले माह से बढ़ा हुआ वेतन देने व जनवरी से जून तक का एरियर अगस्त में देने पर भी सहमति बनी है। कर्मचारियों की अन्य मांगों पर विचार के लिए परिवहन मंत्री आफताब अहमद व विभाग के अफसर तालमेल कमेटी के साथ मंगलवार को दोबारा वार्ता करेंगे। पक्का होने वाले कर्मियों को अभी लगभग आठ हजार रुपये तनख्वाह मिल रही है, जो बढ़कर सरकारी रोडवेज कर्मचारी की शुरूआती पगार सोलह हजार के बराबर हो जाएगी।
No comments:
Post a Comment