असेसमेंट सर्वे से पहले 20747 गुरुजी को प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण पाने के बाद गुरुजी सरकारी स्कूलों में तीसरी से पांचवीं तक का टेस्ट लेंगे। डाइट संस्थानों में दो दिवसीय प्रशिक्षण सोमवार से शुरू होगा। प्राथमिक शिक्षा की गुणवत्ता में इससे निखार आएगा। 1हरियाणा शिक्षा विभाग की तरफ से प्रदेश भर के सरकारी स्कूलों में असेसमेंट सर्वे कराया जाएगा। सर्वे की तिथि 25-28 मार्च तक निर्धारित की गई है। सर्वे के तहत इन दोनों कक्षाओं में शिक्षा हासिल करने वाले छात्र छात्रओं को हिंदी, अंग्रेजी व गणित विषयों का टेस्ट देना होगा। 1सर्वे से पहले गुरुजी को प्रशिक्षण दिया जाएगा। शिक्षा निदेशालय ने डाइट संस्थानों को प्रशिक्षण
के लिए अधिकृत किया गया है। प्रदेश के 17 डाइट संस्थानों में सोमवार से प्रशिक्षण का कार्य शुरू होगा। प्रशिक्षण के आधार ही गुरुजी स्कूलों में जाकर तीसरी व पांचवीं कक्षा के बच्चों का टेस्ट लेंगे। प्रश्न पत्र का बुकलेट एनसीईआरटी व एससीईआरटी के सहयोग से हरियाणा शिक्षा बोर्ड जारी करेगा।
के लिए अधिकृत किया गया है। प्रदेश के 17 डाइट संस्थानों में सोमवार से प्रशिक्षण का कार्य शुरू होगा। प्रशिक्षण के आधार ही गुरुजी स्कूलों में जाकर तीसरी व पांचवीं कक्षा के बच्चों का टेस्ट लेंगे। प्रश्न पत्र का बुकलेट एनसीईआरटी व एससीईआरटी के सहयोग से हरियाणा शिक्षा बोर्ड जारी करेगा।
No comments:
Post a Comment