Wednesday, March 12, 2014

USER ID NAHI BANNANE SE SCHOLARSHIP RASHI NAHI MIL RAHI

प्रदेश के हजारों एससी, बीसी, बीपीएल छात्रों को तीन तिमाही से स्कॉलरशिप की राशि नहीं मिल पाई है। स्कॉलरशिप जारी न होने से करोड़ों रुपये की ग्रांट लैप्स होने के कगार पर है। ट्रेजरी से बिल नहीं बनने के कारण यह राशि विद्यार्थियों के बैंक खातों में नहीं पहुंची है।1शिक्षा विभाग द्वारा एससी, बीसी, बीपीएल छात्रों को स्कॉलरशिप प्रदान की जाती है। स्कॉलरशिप की उक्त राशि छात्रों को तीन-तीन महीने की चार तिमाही में प्रदान की जाती है। ट्रेजरी से बिल पास होने के बाद राशि को शिक्षा विभाग द्वारा छात्रों के अकाउंट में डालने की प्रक्रिया अमल में लाई जाती है। फिलहाल उक्त कैटेगरी के विद्यार्थियों को शैक्षणिक सत्र की तीन तिमाही
(दूसरी, तीसरी व चौथी) की राशि नहीं मिल सकी है। इसके लिए शिक्षा विभाग ने बाकायदा बजट जारी किया हुआ है। बताया जा रहा है कि करोड़ों रुपये के बिल ट्रेजरी में अटके पड़े हैं। दिसंबर माह तक स्कूल मुखियाओं द्वारा 50 प्रतिशत राशि खाते से निकाली जानी थी, लेकिन यूजर आइडी नहीं बनने के कारण ऐसा नहीं हो सका। इसलिए अब बिल नहीं बन पा रहे हैं। बताया जा रहा है कि स्कूल में बिजली, जनरेटर की सुविधा न होने के कारण कंप्यूटर बंद पड़े रहते हैं। कई स्कूलों में इंटरनेट भी नहीं चले, जिसके चलते स्कूल मुखियाओं को बाहर से काम करना पड़ा और समय लग गया। इससे अब बिल नहीं बन पा रहे हैं।

No comments:

Post a Comment