Wednesday, March 19, 2014

RE-APPEAR EXAM ME AAYE ZERO MARKS

फतेहाबाद : चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय का रिजल्ट खराब आने पर विद्यार्थी भड़क गए। एमएम कॉलेज के विद्यार्थियों ने कॉलेज परिसर में यूनिवर्सिटी व कॉलेज प्रिंसिपल के खिलाफ नारेबाजी की। बाद में कॉलेज के क्लर्क मौके पर पहुंचे और विद्यार्थियों को शांत कराया। एमएम कॉलेज के छात्र दिपांशु चोपड़ा, विशाल, कृष्ण पारचा, संदीप, बलविंद्र, कपिल, अनिल कुमार, कर्ण, प्रेम कुमार, राहुल, तान्या, सरिता, जन्नत व मोनिका ने बताया कि उन्होंने बीए व बीकॉम की रि-अपीयर की परीक्षा दी थी। तीन दिन पूर्व ही चौधरी देवीलाल यूनिवर्सिटी का रिजल्ट घोषित हुआ है। बीकॉम का तो रिजल्ट अच्छा रहा लेकिन बीए के विद्यार्थियों
द्वारा दिया गया अंग्रेजी के रि-अपीयर का परीक्षा परिणाम घटिया रहा है। उन्होंने बताया कि पिछले परीक्षा में उनके 20 नंबर आए थे। इस बार जीरो नंबर है। इसी विरोध के चलते एमएम कॉलेज के विद्यार्थियों ने प्रिंसिपल कार्यालय के बाहर रोष जताया। करीब 20 विद्यार्थियों के नंबर जीरो आए हैं जो कभी हो ही नहीं सकता इसलिए पेपर की जांच दोबारा कराई जाए। कॉलेज क्लर्क पवन रुखाया ने विद्यार्थियों को समझाया और कहा कि वह यूनिवर्सिटी के अधिकारियों से बात करेंगे।

No comments:

Post a Comment