Monday, March 17, 2014

DUTY HAI TO BHI KAR SAKENGE MATDAAN

फतेहाबाद लोकसभा चुनाव में वोट का प्रतिशत बढ़ाने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है। इसी कड़ी में चुनाव आयोग ने ड्यूटी पर तैनात चुनाव कर्मियों को इडीसी (इलेक्शन ड्यूटी सर्टिफिकेट) जारी करने का निर्णय लिया है। इसके आधार पर बूथों पर ड्यूटी करने के बावजूद वे कर्मचारी अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। इसके लिए उनको अपने बूथ पर जाने की जरूरत नहीं होगी। जिस बूथ पर उनकी ड्यूटी होगी उसी पर ही वे वोट डाल सकेंगे। इससे वोट प्रतिशत बढऩे की संभावना बढ़ गई है। अगर अकेले फतेहाबाद जिले की बात करें तो करीब 18 हजार कर्मचारी चुनावी ड्यूटी में लगाए गए हैं। जिले में मतदान के लिए कुल 592 बूथ बनाए गए हैं। इन बूथों पर ये कर्मचारी ड्यूटी देंगे। कुछ कर्मचारी ऐसे भी हैं जिनको अपने शहर से दूर किसी अन्य जगह ड्यूटी देनी पड़ेगी। ऐसे में पहले पोस्टल बेल्ट पेपर के जरिए ही मतदान देने की प्रक्रिया रही है। लेकिन जिला निर्वाचन अधिकारी कम डीसी डीके बेहरा के मुताबिक पोस्टल बेल्ट पेपर का रिस्पांस ज्यादा
नहीं था। बहुत कम कर्मचारी उसका इस्तेमाल करते थे। लेकिन अब कर्मचारियों को कोई दिक्कत नहीं आएगी। वे अपनी ड्यूटी टाइम में ही अपना वोट डाल सकेंगे। जिले से बाहर ड्यूटी देने वाले कर्मियों को पोस्टल बेल्ट पेपर ही भेजे जाएंगे। लेकिन अपने जिले में पोस्टल वोट की अब जरूरत नहीं है। इडीसी के आधार पर ही वोट देने का अधिकार दे दिया गया है। वोट प्रतिशतता में इजाफा करने के उद्देश्य से चुनाव आयोग ने जारी किए निर्देश पहली रिहर्सल पर देंगे फार्म 12 ए चुनावी ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों को पहली रिहर्सल के दौरान ही फार्म 12 ए दे दिया जाएगा। ताकि वे अपना वोट डालने की इच्छा प्रकट कर सकें। इसके लिए उनको मौके पर ही उनको इलेक्शन ड्यूटी सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा। वे इस सर्टिफिकेट को संबंधित एआरओ को देंगे और वे अपनी ड्यूटी वाले बूथ पर वोट डालने का अधिकार प्राप्त कर सकेंगे। ये सर्टिफिकेट सरकारी अधिकारियों, कर्मचारियों व पुलिस कर्मचारियों को जारी किए जाएंगे।

No comments:

Post a Comment