सिरसा : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से जारी 12वीं की परीक्षा में बुधवार को गणित का प्रश्नपत्र व्हाट्सएप से लीक हुआ था। इस मामले में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। बृहस्पतिवार को दुकान से फोटोस्टेट मशीन हटा दी गई।1शिक्षा बोर्ड की ओर से आयोजित की जा रही परीक्षाओं के दौरान बुधवार को समाचार आया कि आर्य स्कूल के पास 12वीं का गणित का पेपर ली हो गया। बताया जा रहा है कि स्कूल परिसर में ही खुली फोटोस्टेट की दुकान से 50-50 रुपये में प्रश्न पत्र बिकने का मामला भी सामने आया। इस संबंध में जब जिला शिक्षा अधिकारी और खंड शिक्षा अधिकारी को जानकारी मिली तो उन्होंने सेंटर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि इस मामले की पूरी जांच होगी। सूत्रों से पता चला है कि पेपर लीक मामले की जांच तो विभागीय अधिकारियों ने अपने स्तर पर की है लेकिन इसे
सार्वजनिक नहीं किया जा रहा। सूत्रों की मानें तो खुलासा हो चुका है कि परीक्षा ड्यूटी दे रहे एक अध्यापक ने ही अपने मोबाइल से पेपर स्कैन किया और फिर उसे व्हाट्सएप के जरिये सार्वजनिक कर दिया। इसके बाद उसकी फोटोस्टेट कापी 50-50 रुपये में बिकी। यह संभव है कि पेपर लीक इस सेंटर से न होकर किसी अन्य सेंटर से हुआ हो लेकिन स्पष्ट है कि फोटोस्टेट की दुकान से खूब पेपर बिके।1फोटो स्टेट मशीन भेज दी घर : आर्य स्कूल परिसर में फोटोस्टेट मशीन की दुकान के प्रश्न पत्र लीक होने के समाचार के बाद अधिकारियों ने निर्देश दिया कि यहां से मशीन ही उठा कर ले जाओ ताकि कोई आरोप न लगा सके कि यहां से प्रश्न पत्र लीक होते हैं। इसलिए बृहस्पतिवार को दुकान तो खुली रही लेकिन फोटोस्टेट मशीन को यहां से उठाकर कहीं ओर रख दिया गया।
सार्वजनिक नहीं किया जा रहा। सूत्रों की मानें तो खुलासा हो चुका है कि परीक्षा ड्यूटी दे रहे एक अध्यापक ने ही अपने मोबाइल से पेपर स्कैन किया और फिर उसे व्हाट्सएप के जरिये सार्वजनिक कर दिया। इसके बाद उसकी फोटोस्टेट कापी 50-50 रुपये में बिकी। यह संभव है कि पेपर लीक इस सेंटर से न होकर किसी अन्य सेंटर से हुआ हो लेकिन स्पष्ट है कि फोटोस्टेट की दुकान से खूब पेपर बिके।1फोटो स्टेट मशीन भेज दी घर : आर्य स्कूल परिसर में फोटोस्टेट मशीन की दुकान के प्रश्न पत्र लीक होने के समाचार के बाद अधिकारियों ने निर्देश दिया कि यहां से मशीन ही उठा कर ले जाओ ताकि कोई आरोप न लगा सके कि यहां से प्रश्न पत्र लीक होते हैं। इसलिए बृहस्पतिवार को दुकान तो खुली रही लेकिन फोटोस्टेट मशीन को यहां से उठाकर कहीं ओर रख दिया गया।
Exam dobara hona chahiye
ReplyDelete