Wednesday, March 12, 2014

EDUCATION DEPT. NE PROMOTION CASE MANGE

मौलिक शिक्षा निदेशालय ने मौलिक स्कूलमुख्याध्यापकों के पद पर पदोन्नति के लिए केस मांगे हैं। मौलिक शिक्षा निदेशालयद्वारा क्रमांक-केडब्ल्यू15/66-2010एचआरएम-11 (2) के तहत सभी जिला मौलिकशिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी किया है।इसके तहत विभाग ने मास्टर वर्ग सेवरिष्ठता सूची 6098 तक के केस मांगे हैंजबकि एससी वर्ग से 13270 वरिष्ठता सूची तक के केस मांगे हैं। इसी प्रकारसे हिंदी वर्ग से नियुक्ति तिथि 15 नवंबर 2002तक तथा एससी वर्ग से नियुक्ति तिथि 10 सितंबर 2004 तक के केस मांगे हैं।1इसी प्रकारसे
संस्कृत वर्ग से नियुक्ति तिथि 30 अक्टूबर1992 तक, एससी वर्ग से 31 अगस्त 2004तक, पंजाबी वर्ग के 23 मार्च 1998 तक,एससी वर्ग के 17 दिसंबर 1998 तक के केस मांगे गए हैं। जारी निर्देशों में सभी केस 10 अप्रैल 2014 तक संबंधित प्रोफार्मा भरकरभेजने को कहा गया है। इस मामले मेंहरियाणा मास्टर वर्ग एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष रमेश मलिक ने मौलिक स्कूल मुख्याध्यापकों को डीडी पावर देनेतथा द्वितीय श्रेणी का दर्जा देने की मांगकी है।

No comments:

Post a Comment