Sunday, March 16, 2014

PICHLI GALTI SE SABAK LIYA SHIKSHA VIBAG NE

अगर कुछ अप्रत्याशित नहीं हुआ तो इस बार सरकारी स्कूलों में पहले ही दिन से विद्यार्थियों के हाथों में किताबें होंगी। शिक्षा विभाग ने नया शैक्षणिक सत्र शुरू होने से पूर्व 10 से 12 जिलों के सरकारी स्कूलों में पहली से आठवीं कक्षा की किताबें पहुंचा दी हैं। विभाग ने 20 मार्च तक किताबें पहुंचाने का लक्ष्य रखा है।1शिक्षा विभाग ने इस बार पांच जिलों के जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को पहली से आठवीं कक्षा की किताबें प्रिंट करवाकर 20 मार्च तक स्कूलों में पहुंचाने की जिम्मेवारी सौंपी थी। जिस तेजी से किताबों की छपवाई और डिलीवरी जारी है, उससे लगता है कि निर्धारित समय में सभी जिलों में पहली से आठवीं कक्षा की किताबें
पहुंचा दी जाएगीं। पिछली बार विद्यार्थियों को समय पर किताबें मुहैया करवाने में नाकाम विभाग अधिकारियों को काफी किरकिरी ङोलनी पड़ी थी। 1रख ली लाज : शिक्षा विभाग ने सभी शिक्षा अधिकारियों को सभी प्रिटिंग केंद्रों पर जाकर जांच करने के निर्देश दिए थे कि किताबें छप रही है या नहीं। इसी का परिणाम है कि स्कूलों में किताबों की खेप पहुंचनी शुरू हो गई है। इससे अधिकारियों और शिक्षा विभाग की लाज बचती दिख रही है।1वित्तायुक्त के साथ बैठक आज 1 शनिवार को पंचकूला में शिक्षा विभाग वित्तायुक्त की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया जाएगा। इसमें सभी जिलों के डीईओ, डीईईओ और डीपीसी भाग लेंगे। बैठक में किताबों की प्रिंटिंग और डिलीवरी रिपोर्ट, एसएमसी, आरटीई, धारा 134ए, सोशल ऑडिट सहित 24 मार्च को स्कूलों में प्रवेश उत्सव की तैयारियों संबंधी समीक्षा की जाएगी।

No comments:

Post a Comment