Tuesday, March 25, 2014

WORD 'OK' AND ITS HISTORY

ओके शब्द को पहली बार २४ मार्च १८३८ में अमेरिकी अखबार 'द बॉस्टन मॉर्निंग पोस्ट' में देखा गया था। यहां इसका इस्तेमाल व्यंग्यात्मक रूप से म्युनिसिपल लॉ के विरोध में एंटी बेल रिंगिंग सोसायटी की खबर में किया गया था। इस नियम में डिनर के समय बेल बजाने का प्रावधान चालू किया गया था। इंडस्ट्री और जगह के नाम भी 'ओके' लैंग्वेज बैरियर को तोड़ता है यह ओके दुनियाभर में इतना प्रचलित है कि कई जगह और लोगों ने अपनी कंपनियों के नाम तक इस शब्द पर रख लिए हैं। यूएस में ओखलाहोमा जगह का नाम इसी वर्ड से प्रेरित है। इसकी जनसंख्या मात्र 620 है। ओके नाम की ट्रक मैन्यूफेक्चरिंग कंपनी भी है। यहां से कुछ ही दूरी पर इसी नाम से पोस्टल सर्विस है, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि यहां सब ओके है। आप किसी भी देश में हों, वहां कोई भी भाषा बोली जाती हो, कोई बात समझ आए या न आए। ओके है तो सब ठीक है। ये शब्द
इतना कमाल का है कि ये किसी भी लैंग्वेज बैरियर को तोड़ता है। ओके को हर कोई जेश्चर से ही समझ लेता है। कैसे बना ये शब्द ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी के आधार से 'ओके' का अर्थ है 'सब ठीकठाक'। इसे स्कॉटिश एक्सप्रेशन 'ओच आए' से लिया गया है। साथ ही ग्रीक शब्द 'ओला काला' को भी इसका आधार माना जाता है। वहीं फ्रेंच में 'ऑक्स केज' से भी इसे लिया गया माना जाता है। इसे हायतियन पोर्ट के संबंध में इस्तेमाल किया जाता है। जो रम के लिए फेमस है।

No comments:

Post a Comment