Wednesday, March 19, 2014

EXAM DUTY PAR TEACHER KA HO BIMA(INSURANCE)

कुरुक्षेत्र हरियाणा स्कूल लेक्चरर एसोसिएशन ने मंगलवार को बैठक हुई। बैठक में पहले हिंदी प्राध्यापक अशोक चुघ के निधन पर शोक जताया। बैठक में मांग की, कि बोर्ड परीक्षाओं में शिक्षकों की ड्यूटी खंड से बाहर न लगाई जाए। साथ ही परीक्षाओं में ड्यूटी देने वाले शिक्षकों के दस लाख रुपए के बीमा की मांग की। बैठक की अध्यक्षता एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष डॉ. अशोक शर्मा ने की। डॉ. शर्मा ने बताया कि अशोक चुघ राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बाबैन में बतौर हिंदी शिक्षक अपनी सेवाएं दे रहे थे। 14 मार्च को इस्माइलाबाद स्थित परीक्षा केंद्र पर ड्यूटी देकर उत्तर पुस्तिकाएं जमा कराने के लिए कुरुक्षेत्र आते वक्त
सड़क हादसे में उनकी मौत हो गई थी। एसोसिएशन सदस्यों ने दो मिनट का मौन रख उनकी आत्मिक शांति की कामना की। डॉ. शर्मा ने कहा कि किसी भी शिक्षक की ड्यूटी खंड से बाहर न लगाई जाए, इसके अलावा परीक्षा ड्यूटी दे रहे शिक्षकों का दस लाख रुपए के बीमा किया जाए। इस मौके पर डॉ. ऋषिपाल मथाना, डॉ. गिरधारी लाल शर्मा, कर्म सिंह, अनिल गर्ग, क रनैल सिंह, अनिल गर्ग, बीबी जिंदल, राजेश सैनी, राजन गुप्ता, सुदेश रानी, निशा व सविता शिक्षक मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment