फतेहाबाद : अध्यापकों के लिए राहत की खबर है कि अब
उन्हें फाइलों के सत्यापन के लिए जिला कार्यालयों में
अधिकारियों के पास चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।
बल्कि अधिकारी खुद ही खंड स्तर पर जाकर
फाइलों का सत्यापन करेंगे। ये विशेष अभियान
जीपी यानी ग्रेस पीरियड व एसीपी यानी कि एस्योर्ड करियर
ऑपशन की फाइलों के लिए चलेगा। क्योंकि अध्यापक इन
दिनों उक्त फाइलों के सत्यापन के लिए जिला मुख्यालय पर
चक्कर काट रहे हैं जिस कारण उन्हें कई तरह
की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
पहले लग जाते थे कई महीने
पूर्व में सिस्टम था कि फाइलें दफ्तरों के चक्करों में
ही अटकी रहती थी। ऐसे में फाइल पूरी होने में कई महिने लग
जाते थे। अध्यापक अपनी फाइल जिला मुख्यालय पर पहुंचाते
थे जिसके बाद वो फाइल वापिस मुख्यालय से अध्यापक तक
पहुंचती तो पुन: सत्यापन के लिए जिला मुख्यालय पर फाइल
पहुंचती। इस बीच अध्यापकों को पैरवी करने के लिए
जिला मुख्यालय जाना पड़ता वो अलग था।
अब ये होंगे फायदे
स्कूल छोड़कर जिला कार्यालय नहीं जायेंगे
गुरूजी तो कक्षाएं खाली नहीं रहेंगी।
फाइलों का सत्यापन सही समय पर हो जायेगा।
समय पर फाइल कंपलीट हो जायेगी तो एसीपी व
ग्रेड पे का लाभ तुरंत मिलना शुरू हो जायेगा।
अनुभाग अधिकारी खंड कार्यालय में निर्धारित
तिथि को मौजूद रहेंगे तो वहीं नजदीक जाकर एक
ही दिन फाइल की तमाम कमियां दूर कर
ली जायेंगी।
हर ब्लॉक में बैठेगा सत्यापन अधिकारी
रतिया में 2 व 3 अप्रैल को तथा टोहाना में 7 व 9 अप्रैल
को सत्यापन अधिकारी खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में
मौजूद रहेगा। वहीं जाखल में 15 व 16 अप्रैल को तो भट्ट में
21 व 22 अप्रैल तथा भूना में 28 व 29 अप्रैल
को अध्यापकों की
फाइलें सत्यापित करने का कार्य किया जायेगा। फाइल के साथ संलग्न होंगे दस्तावेज सर्विस बुक, 10 वर्षो के परीक्षा परिणाम, नो कंपलेंड सर्टीफिकेट, नो इंक्वायरी पेंडिंग सर्टीफिकेट तथा एसीआर की कॉपी फाइल के साथ लगानी अनिवार्य है। इन्हीं दस्तावेजों के आधार पर सत्यापन किया जायेगा। ये है जीपी व एसीपी जीपी का मतलब है ग्रेड पे। सरकार की ओर से बढ़ाये गये ग्रेड पे लगने से मासिक वेतन में बढ़ौतरी होगी। वहीं आठ, 16 व 24 वर्ष की सेवा पूरी करने वाले कर्मचारी को एसीपी का लाभ मिलता है।
फाइलें सत्यापित करने का कार्य किया जायेगा। फाइल के साथ संलग्न होंगे दस्तावेज सर्विस बुक, 10 वर्षो के परीक्षा परिणाम, नो कंपलेंड सर्टीफिकेट, नो इंक्वायरी पेंडिंग सर्टीफिकेट तथा एसीआर की कॉपी फाइल के साथ लगानी अनिवार्य है। इन्हीं दस्तावेजों के आधार पर सत्यापन किया जायेगा। ये है जीपी व एसीपी जीपी का मतलब है ग्रेड पे। सरकार की ओर से बढ़ाये गये ग्रेड पे लगने से मासिक वेतन में बढ़ौतरी होगी। वहीं आठ, 16 व 24 वर्ष की सेवा पूरी करने वाले कर्मचारी को एसीपी का लाभ मिलता है।
No comments:
Post a Comment