सिरसा : चौधरी देवीलाल यूनिवर्सिटी (सीडीएलयू) ने 66 पाठ्यक्रमों के परीक्षा परिणाम घोषित किए हैं। केवल दो माह के अंतराल में तैयार परीक्षा परिणाम सभी कालेजों और सीडीएलयू की ब्रांचों को भेजा जा चुका है।1 सीडीएलयू ने शनिवार को एमफिल बायोटेक, अंग्रेजी, लोक प्रशासन, इकोनोमिक्स, एजुकेशन, फिजिकल एजुकेशन, एमटेक, एमसीए, एमएसडसी, एमए, एलएलएम, एलएलबी, बीए, बीएससी पाठ्यक्रम शामिल हैं। जहां एक ओर एमफिल बायोटेक, एजुकेशन और एमएससी जियोग्राफी के परीक्षा में बैठने वाले सभी परीक्षार्थी उत्तीर्ण रहे और परिणाम 100 प्रतिशत रहा वहीं दूसरी ओर बीए आनर्स पंजाबी प्रथम सेमेस्टर का परीक्षा
परिणाम सबसे कम 14.28 प्रतिशत रहा।1वेबसाइट पर देर से दिखेगा रिजल्ट : सीडीएलयू रिजल्ट ब्रांच के डिप्टी रजिस्ट्रार रमेश मेहता ने बताया कि प्रयास किया जा रहा है कि रिजल्ट सीडीएलयू की वेबसाइट पर रविवार को ही अपलोड हो जाए। यदि रविवार तक अपलोड नहीं हो पाया हो होली के पर्व के मद्देजनर मंगलवार को ही वेबसाइड पर परिणाम अपलोड होगा।1सीडीएलयू के परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर प्रवीण अगमकर ने बताया कि दिसंबर में परीक्षा हुई और मार्च में परिणाम घोषित किया। स्पष्ट है कि सीडीएलयू प्रशासन ने बहुत ही कम समय में परीक्षा परिणाम तैयार कर लिया है। रिजल्ट ब्रांच, सीक्रेसी ब्रांच और कंडक्ट ब्रांच की मेहनत का ही परिणाम है कि इतने कम समय में एक साथ 60 से अधिक पाठ्यक्रमों के परिणाम घोषित किए गए हैं।
परिणाम सबसे कम 14.28 प्रतिशत रहा।1वेबसाइट पर देर से दिखेगा रिजल्ट : सीडीएलयू रिजल्ट ब्रांच के डिप्टी रजिस्ट्रार रमेश मेहता ने बताया कि प्रयास किया जा रहा है कि रिजल्ट सीडीएलयू की वेबसाइट पर रविवार को ही अपलोड हो जाए। यदि रविवार तक अपलोड नहीं हो पाया हो होली के पर्व के मद्देजनर मंगलवार को ही वेबसाइड पर परिणाम अपलोड होगा।1सीडीएलयू के परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर प्रवीण अगमकर ने बताया कि दिसंबर में परीक्षा हुई और मार्च में परिणाम घोषित किया। स्पष्ट है कि सीडीएलयू प्रशासन ने बहुत ही कम समय में परीक्षा परिणाम तैयार कर लिया है। रिजल्ट ब्रांच, सीक्रेसी ब्रांच और कंडक्ट ब्रांच की मेहनत का ही परिणाम है कि इतने कम समय में एक साथ 60 से अधिक पाठ्यक्रमों के परिणाम घोषित किए गए हैं।
No comments:
Post a Comment