पंचकूला : नियुक्ति पत्र जारी करने की मांग को लेकर
पीजीटी टीचरों की यहां सेक्टर-5 में शिक्षा सदन के सामने भूख
हड़ताल जारी है। रविवार को पीजीटी उम्मीदवारों की 10
सदस्यीय टीम सेकेंडरी एजुकेशन के एडिशनल डायरेक्टर एमके आहुजा से
मिली। उन्होंने आहुजा से जॉइनिंग लेटर जारी करने की मांग की।
शिक्षकों की मानें तो आहुजा ने चार दिन के
अंदर जॉइनिंग लेटर जारी करने का आश्वासन दिया है।
पीजीटी टीचर्स एसोसिएशन के प्रधान रघुबीर सिंह ने
बताया कि जब तक विभाग की ओर से
सभी 625 पीजीटी को लेटर जारी नहीं किया जाता, भूख
हड़ताल जारी रहेगी। रघुबीर ने कहा कि विभाग ने उनके साथ
भेदभाव किया है। विभाग की लापरवाही के कारण उन्हें आर्थिक
और मानसिक परेशानी से गुजरना पड़ रहा है।
सदमे से एक टीचर के परिवार में मौत :
पीजीटी टीचर देव मलिक ने बताया कि कैथल के गांव बाता के
सतीश कुमार का
परिवार उसे नौकरी नहीं मिलने के कारण सदमे में था। शनिवार को इसके चलते सतीश के ताया की बेटे की मौत हो गई। पीजीटी टीचरों ने बताया कि शिक्षा विभाग की लापरवाही की वजह से आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
परिवार उसे नौकरी नहीं मिलने के कारण सदमे में था। शनिवार को इसके चलते सतीश के ताया की बेटे की मौत हो गई। पीजीटी टीचरों ने बताया कि शिक्षा विभाग की लापरवाही की वजह से आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
No comments:
Post a Comment