Sunday, March 2, 2014

GUEST TEACHERS KI BAHALI KE AADESH

चंडीगढ़ : प्रदेश सरकार ने बर्खास्त गेस्ट टीचर्स की बहाली के आदेश शिक्षा विभाग को जारी कर दिए हैं। बीते शुक्रवार को मुख्यमंत्री कार्यालय से भेजी गई फाइल शिक्षा निदेशालय में पहुंच गई है। शनिवार को इसकी अधिसूचना जारी होने की उम्मीद थी, लेकिन देर शाम तक विभाग की ओर से कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई। अब सोमवार को शिक्षा विभाग से आदेश जारी हो सकेंगे। नई दिल्ली में नियमितीकरण के लिए गेस्ट टीचर्स ने बीते महीने पंद्रह दिन तक आमरण अनशन किया था। इस दौरान सरकार व गेस्ट टीचर्स संघ की दो बार वार्ता भी हुई लेकिन कोई समझौता नहीं हो पाया। अंतत: सरकार ने अनशन पर बैठे एक गेस्ट टीचर चंद्रहास सहित कुल पंद्रह गेस्ट टीचर्स को नौकरी से बर्खास्त कर दिया था। इनमें पारस
शर्मा,राजेश खत्री, रमणीक, श्याम, चंद्रहास, रघुबीर नडैल, कुलदीप, जसमेर राणा, सतपाल, शिव चरण, अमित सिंगला, बलदेव, विनोद, कृष्ण व शशि भूषण इत्यादि शामिल थे।1बर्खास्तगी से गुस्साए गेस्ट टीचर्स ने मुख्यमंत्री के नई दिल्ली स्थित आवास के बाहर डेरा डाल दिया था। इसलिए सरकार व गेस्ट टीचर्स के बीच 23 फरवरी को हुए समझौते में टीचर्स की बहाली व अन्य मांगों पर सहमति बनी थी। गेस्ट टीचर्स को नियमित करने से तो मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा ने मना कर दिया था, लेकिन उनके लिए उचित व्यवस्था करने की बात कही थी। गेस्ट टीचर्स संघ व विभाग के अधिकारियों के बीच चंडीगढ़ में बैठक भी तय हुई थी, जिसकी तिथि अभी निर्धारित नहीं की जा सकी है।

No comments:

Post a Comment