भिवानी : हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा के लिए शिक्षा बोर्ड प्रशासन ने चंडीगढ़ सहित प्रदेश के 14 जिलों में 501 परीक्षा केंद्र बनाए हैं, जिनमें पिछले वर्ष की तुलना में 31 केंद्र कम हैं। एचटेट के लिए इस बार भी करीब 15 हजार से अधिक बोगस आवेदन किए गए हैं। सूत्र बताते हैं कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 1 व 2 फरवरी को आयोजित किए जा रहे एचटेट के लिए इस बार भी उन्हीं जिलों का चयन किया है, जिनमें पिछली बार संचालन किया गया था। 15 हजार आवेदन निकले बोगस हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड प्रशासन ने एचटेट के आवेदनों का निरीक्षण का कार्य पूरा कर लिया है। तीनों लेवल में इस बार करीब 3 लाख 98 हजार आवेदन आए थे। इनमें से 3 लाख 82 हजार 623 आवेदन ही सही पाए गए हैं।1 सूत्र बताते हैं कि एचटेट के लिए आनलाइन आवेदन के दौरान 3 लाख 33 हजार 187 उम्मीदवारों ने केवल एक स्टेप पार किया। इन उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन तो करवा लिया, लेकिन न तो फीस भरी और न ही चालान फार्म डाउनलोड किया। प्रदेश के 3 लाख
10 हजार 638 उम्मीदवारों ने सभी स्टेप पार करते हुए तीनों लेवल में सही आवेदन किया है। एक उम्मीदवार को एक से अधिक लेवल में आवेदन करने की छूट दी गई थी। इस वजह से इस परीक्षा के लिए आवेदन करने वालों की कुल संख्या 3 लाख 10 हजार 638 है। लेकिन तीनों लेवल का जोड़ 3 लाख 82 हजार 623 है। शिक्षा बोर्ड प्रशासन ने प्रदेश के 5260 उन उम्मीदवारों को राहत दी है, जिन्होंने एचटेट के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 30 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर ली थी, लेकिन बैंक में फीस जमा करवाने के बाद फीस का विवरण दर्ज नहीं करवा पाए थे। इस वजह से वे कंफरमेशन पेज नहीं निकाल पाए थे। बोर्ड प्रशासन ने अपने स्तर पर ही इन उम्मीदवारों की फीस का ब्यौरा संबंधित बैंकों से ले लिया है। ये उम्मीदवार अब अपने स्तर पर ही कंफरमेशन पेज डाउनलोड कर सकते हैं।
No comments:
Post a Comment