Saturday, January 25, 2014

12TH KE 5 SUBJECTS HONGE KHATAM


हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड प्रशासन जल्द ही बारहवीं कक्षा में।वोकेशनल स्कीम के तहत चलाए
जा रहे पांच विषयों को बाय-बाय करने
जा रहा है। रोजगारपरक इन
विषयों को आउटडेटेड करार
दिया गया है। प्रदेश में वोकेशनल
स्कीम के तहत बारहवीं कक्षा में
वैकल्पिक विषयों में पांच विषय
रोजगारपरक चलाए जा रहे हैं। इनमें
कंप्यूटर टेक्नीक, आफिस सेक्रेटीशिप


स्टेनो इन हिंदी, आफिस सेक्रेटीशिप
स्टेनो इन इंग्लिश, अकाउंटेंसी एंड
आडिटिंग तथा मार्केटिंग एंड
सेल्समैनशिप शामिल हैं। ये विषय
प्रदेश की आइटीआइ में भी चलाए
जा रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि न
तो प्रदेश में इन विषयों के शिक्षक हैं
और न ही बच्चे। इन हालात में इन
विषयों को चलाना संभव नहीं है। वैसे
भी प्रदेश में एनवीईक्यूएफ (नेशनल
वोकेशनल एजूकेशन क्वालिफिकेशन
फ्रेम वर्क) के तहत आठवीं कक्षा से
नए विषय शुरू किए हुए हैं। इनमें
ऑटोमोबाइल, रिटेल, सिक्योरिटी,
आइटी एंड ईएस शामिल हैं। सूत्र
बताते हैं कि इसके तहत कुछ नए और
विषय भी जोड़े जाने की तैयारी चल
रही है। यह बैठक शुक्रवार
को पंचकूला में बोर्ड अध्यक्ष डॉ. केसी भारद्वाज की अध्यक्षता में आयोजित की गई है।

1 comment:

  1. sir prt vacancy ki list kab tak lagne ki sambhavna hai.

    ReplyDelete