Friday, January 31, 2014

NEW DELHI ME CONTRACT TEACHERS KI 3 MAANG MANI GAYI


भास्कर न्यूज त्न नई दिल्ली पिछले 16 दिनों से नियमितीकरण की मांग को लेकर धरने पर बैठे ठेके के शिक्षकों ने गुरुवार को अपना धरना समाप्त कर दिया। शिक्षकों ने कहा कि यदि दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसौदिया पहले दिन ही शिक्षकों को लिखित आश्वासन दे देते तो 16 दिनों तक धरना देने की नौबत नहीं आती। हालांकि इस मौके पर शिक्षकों ने गेस्ट टीचर्स को बुलाकर शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा निष्कासित करने की धमकी देने की आलोचना की। गौरतलब है कि दिल्ली के सरकारी विभागों में अस्थायी, अनुबंधित और ठेके पर कार्यरत कर्मचारियों के नियमितीकरण को लेकर दिल्ली सरकार ने 2 दिन पहले एक कमेटी का गठन किया है, जिसमें सरकार के आला अधिकारियों को शामिल किया गया है। अगले एक महीने में
कमेटी विभिन्न पहलुओं पर प्रस्ताव तैयार करेगी। इसके तहत दिल्ली सरकार के सभी विभागों में अस्थायी, अनुबंधित और अनियमित कर्मचारियों की कुल संख्या का पता लगाया जाएगा। इसके अलावा स्थायी पद कब से रिक्त हैं? नियुक्ति करने का क्या प्रोसेस है, इस मामले में कानूनी, तकनीकी और आर्थिक पहलू क्या हैं, जैसे मुद्दों की भी समीक्षा की जाएगी और इसके बाद रिपोर्ट तैयार करके सरकार को सौंपी जाएगी। इसके अलावा यह शर्त भी निर्धारित की जाएगी कि जब तक नियुक्ति प्रक्रिया पूरी नहीं हो जाती है, तब तक कोई भी कर्मचारी डिस्टर्ब नहीं करेगा।

No comments:

Post a Comment