Saturday, January 25, 2014

3 COMMITTEE BANAYI GAYI


हड़ताल खत्म कर बातचीत की मेज पर आए कर्मचारियों की मांगों के लिए सरकार ने तीन समितियां बना दी है। अस्थाई कर्मचारियों को नियमित करने, श्रम कानून से जुड़े मुद्दों और बिजली कर्मियों की मांगों के लिए बनाई गई समितियां 15 फरवरी से पहले रिपोर्ट सौंप देंगी। रिपोर्ट के आधार पर कर्मचारियों से 15 फरवरी को सरकार फिर बातचीत करेगी। चंडीगढ़ में करीब ढाई घंटे तक दोनों पक्षों में बातचीत हुई। कमेटियों में कर्मचारी यूनियनों के प्रतिनिधि भी हैं। पहली बैठक 1 फरवरी को है।
उधर, शुक्रवार को भी कई शहरों व कस्बों में बिजली-पानी की किल्लत बनी रही। चार दिन बाद भी जन-सेवाएं सुचारु नहीं हुईं। बैठक में कर्मचारी तालमेल कमेटी के राजीव जौली, धर्मवीर हुड्डा, राजसिंह आंतिल, रामसिंह दहिया, अमर यादव, सुभाष लांबा, धर्मवीर फोगाट और सरकार की ओर से मुख्य सचिव एस.सी. चौधरी के साथ
विभागीय सचिव और कई अधिकारी थे। सरकार के मुताबिक हड़ताली कर्मियों पर दर्ज केस वापस नहीं होंगे। वैसे कर्मचारी नेताओं ने दावा किया- सरकार ने केस खत्म करने पर विचार करने का आश्वासन दिया है।

उन्होंने बताया कि सरकार से वार्ता सकारात्मक रही।
15 फरवरी से पहले रिपोर्ट, फिर होगी बातचीत

No comments:

Post a Comment