चंडीगढ़ : प्रदेश सरकार ने चुनावी वर्ष में नौकरियों का पिटारा खोल दिया है। विभिन्न विभागों में 8672 पद भरने की अधिसूचना जारी कर दी गई है। पद हरियाणा राज्य कर्मचारी चयन आयोग के माध्यम से भरे जाएंगे। विभागों, बोर्ड और निगमों में लिपिकों के 6783 पदों को भरा जाएगा। 1 स्टेनो टाइपिस्ट (हिंदी) के 297 पद, स्टेनो टाइपिस्ट (अंग्रेजी) के 349 पद, स्टेनो टाइपिस्ट (द्वि-भाषी) के 311 पद, जूनियर स्केल स्टेनोग्राफर (अंग्रेजी) के 23 पद, जूनियर स्केल स्टेनोग्राफर (हिंदी) के 12 पद, जूनियर स्केल स्टेनोग्राफर (द्वि-भाषी) के 85 पद, सीनियर स्केल स्टेनोग्राफर (अंग्रेजी) के 13 पद, सीनियर स्केल स्टेनो ग्राफर (हिंदी) के दो पद, सीनियर स्केल स्टेनोग्राफर (द्वि-भाषी) के 54 पदों को विज्ञापित किया गया है। विभागों, बोर्ड और निगमों में ड्राइवर (लाइट ट्रांसपोर्ट वाहन) के 379 पद, ड्राइवर (हेवी ट्रांसपोर्ट वाहन) के 341 पद, शहरी स्थानीय निकाय विभाग में
ट्रैक्टर ड्राइवर के 13 पद, बागवानी विभाग में ट्रैक्टर ड्राइवर के चार पद और राज्य सैनिक बोर्ड में ट्रैक्टर ड्राइवर के छह पदों को भी भरने की अधिसूचना जारी की गई है। प्रदेश के विकलांग और भूतपूर्व सैनिकों को आवेदन करने के लिए कोई फीस अदा नहीं करनी होगी। आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 फरवरी व शुल्क जमा कराने की अंतिम तारीख 21 फरवरी 2014 निर्धारित की गई है।1‘बंसीलाल परिवार ने की स्वास्थ्य सेवा की उपेक्षा’1संसू , बवानीखेड़ा : इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला ने आरोप लगाया कि बंसीलाल परिवार ने भिवानी के चौधरी बंसीलाल सामान्य अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए कुछ भी नहीं किया है। दिग्विजय रविवार को रिवाड़ीखेड़ा में लोगों को संबोधित करते हुए लगाया। उन्होंने कहा कि सामान्य अस्पताल की सुविधाओं के विस्तार के लिए 20 जनवरी को भिवानी में उनकी अगुवाई में रोष प्रदर्शन किया जाएगा। बाद में उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा जाएगा। उन्होंने कहा कि सन 2004 में इनेलो शासनकाल के दौरान भिवानी में कैंसर यूनिट लगी थी, जिसको मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने 2005 में रोहतक शिफ्ट करवा दिया। मुख्यमंत्री कहते हैं कि 2014 में मेडिकल सुविधा नि:शुल्क कर देंगे, लेकिन हालात यह हैं कि अगर किसी मरीज का आप्रेशन करना हो तो ढ़ाई हजार रुपये देकर एनिस्थिया करवाना पड़ता।
No comments:
Post a Comment