ठेका
के कर्मचारियों से मतलब उन तमाम कर्मचारियों से है, जो सरकार में नियमित
नहीं हैं और अतिथि, ठेका सहित अन्य नामों से काम कर रहे हैं। सिसोदिया ने
कहा कि उच्चस्तरीय समिति द्वारा सुझाई गई प्रक्रिया के आधार पर परीक्षा
होगी और इसमें सफल रहने वाले नियमित नौकरी पाने के हकदार होंगे। इतना जरूर
है कि सरकार उम्र सीमा और अनुभव को लेकर कुछ ऐसे प्रावधान जरूर करेगी जिससे
फिलहाल काम कर रहे कर्मचारियों को सहूलियत हो। 1बता दें कि नियमितीकरण की
मांग को लेकर सचिवालय के समक्ष धरने पर बैठे अतिथि शिक्षकों को भी फायदा
होगा।
No comments:
Post a Comment