Thursday, January 16, 2014

HTET 2014 ME CANDIDATES KE APPLICATION KI JANCH PURI


हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने एचटेट के लिए प्राप्त आवेदनों की जांच पूरी कर ली है। इसमें एक ही अध्यापक लेवल के लिए एक से अधिक आवेदन करने वाले परीक्षार्थियों व फीस डिफाल्टर परीक्षार्थियों की पात्रता अस्थाई आधार पर रद्द कर दी है। बोर्ड प्रवक्ता ने बताया कि ऐसे परीक्षार्थियों की सूची बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कर दी है। इनमें से यदि कोई परीक्षार्थी अपनी पात्रता बहाली के संबंध में प्रतिवेदन करना चाहता हैं तो वह अपने आवेदन पत्र या शुल्क जमा कराने संबंधी दस्तावेज मूल रूप में अपनी एक वैध फोटोयुक्त आईडी सहित दिनांक 25 जनवरी तक बोर्ड
कार्यालय में संपर्क कर सकता है। एक ही लेवल के लिए एक से अधिक आवेदन करने के आधार पर रद्द पात्रता की बहाली के लिए दसवीं का मूल प्रमाण-पत्र तथा फीस डिफाल्टर की स्थिति में संबंधित बैंक शाखा द्वारा फीस जमा करने संबंधी चालान कि प्रति पेश करनी जरूरी है।

No comments:

Post a Comment