कुछ बिंदु हैं.............गौर फरमाए..............
1. पालिसी एडवांस में नही बना करती.............कि कोई कर्मचारी भविष्य में पक्का हो
जायेगा............
2. कच्चे कर्मचारी की कोई जॉब सिक्यूरिटी नही होती.........वो सिर्फ धोखा होता है....
ये हम गेस्टो के मामले में पहले भी देख चुके हैं................हर बार हमारे साथ जॉब
सिक्यूरिटी के नाम पर धोखा होता रहा है...........
3. पालिसी बन जाने के बाद भी वही या नयी सरकार उसको withdraw भी कर सकती है.
4. गेस्टो को 10 साल वाली पालिसी का लाभ तभी मिलेगा-------जब वो 10 साल तक
बचेंगे.....
5. 10 साल की पालिसी ग्रुप c & d क्लास के एम्प्लाइज आते है--------------अर्थात
लेक्चरर साथी इससे वंचित रहेंगे..
6. ये सारी पॉलिसीस 3 या 10 साल वाली कर्मचारियों के सांझे आन्दोलन के दबाव से बनी
हैं---------------किसी एक वर्ग की लड़ाई से नही..............
7. हमें 9 साल जिन्होंने गुमराह किया कि गेस्टो की पालिसी अलग बनेगी...........आज वो
खुद कह रहे हैं-------कि पालिसी तो इक्कठी ही होगी...........
8. हमेशा की तरह आज भी haas व haaas उन लोगो के साथ न जाकर (जिन्होंने सड़क
और टेबल पर सरकार के साथ लड़कर पालिसी बनवाई) सरकार के ही पाले में खड़े हैं
10. haas व haaas का अहंकार इतना बड़ा है---------कि उन्हें sks या तालमेल कमिटी
के बैनर के नीचे खड़े होने में बहुत छोटा महसूस होता है.......................होना भी
चाहिए...................आखिर इनको गालिया देकर ही तो इन्होने 9 साल हमें अलग
रखा.
11. 9 साल तक यही लोग cm से मिलते रहे................इन्होने पहले हमें कभी नही
बताया कि हम पक्के नही हो सकते.............कहते रहे cm पॉजिटिव है.....
.......................आपका क्या कहना है ?????????????????? BY FB FRIEND Guest Teachers Rajrani
1. पालिसी एडवांस में नही बना करती.............कि कोई कर्मचारी भविष्य में पक्का हो
जायेगा............
2. कच्चे कर्मचारी की कोई जॉब सिक्यूरिटी नही होती.........वो सिर्फ धोखा होता है....
ये हम गेस्टो के मामले में पहले भी देख चुके हैं................हर बार हमारे साथ जॉब
सिक्यूरिटी के नाम पर धोखा होता रहा है...........
3. पालिसी बन जाने के बाद भी वही या नयी सरकार उसको withdraw भी कर सकती है.
4. गेस्टो को 10 साल वाली पालिसी का लाभ तभी मिलेगा-------जब वो 10 साल तक
बचेंगे.....
5. 10 साल की पालिसी ग्रुप c & d क्लास के एम्प्लाइज आते है--------------अर्थात
लेक्चरर साथी इससे वंचित रहेंगे..
6. ये सारी पॉलिसीस 3 या 10 साल वाली कर्मचारियों के सांझे आन्दोलन के दबाव से बनी
हैं---------------किसी एक वर्ग की लड़ाई से नही..............
7. हमें 9 साल जिन्होंने गुमराह किया कि गेस्टो की पालिसी अलग बनेगी...........आज वो
खुद कह रहे हैं-------कि पालिसी तो इक्कठी ही होगी...........
8. हमेशा की तरह आज भी haas व haaas उन लोगो के साथ न जाकर (जिन्होंने सड़क
और टेबल पर सरकार के साथ लड़कर पालिसी बनवाई) सरकार के ही पाले में खड़े हैं
10. haas व haaas का अहंकार इतना बड़ा है---------कि उन्हें sks या तालमेल कमिटी
के बैनर के नीचे खड़े होने में बहुत छोटा महसूस होता है.......................होना भी
चाहिए...................आखिर इनको गालिया देकर ही तो इन्होने 9 साल हमें अलग
रखा.
11. 9 साल तक यही लोग cm से मिलते रहे................इन्होने पहले हमें कभी नही
बताया कि हम पक्के नही हो सकते.............कहते रहे cm पॉजिटिव है.....
.......................आपका क्या कहना है ?????????????????? BY FB FRIEND Guest Teachers Rajrani
No comments:
Post a Comment