Tuesday, March 11, 2014

LOK SABHA ELECTION KE KARAN CBSE NE DATE SHEET CHANGE KI

लोकसभा चुनाव के कारण सीबीएसई ने 12वीं कक्षा की परीक्षा डेटशीट बदल दी है। कई सीबीएसई स्कूलों को पोलिंग स्टेशन बनाया गया है जिससे मतदान के दिन वहां पर पेपर होना संभव नहीं था। ऐसे में नौ, दस, 12 और 17 अप्रैल को होने वाले पेपरों की तिथि में परिवर्तन किया गया है। यह जानकारी एग्जामिनर ऑफ काउंसलर एमसी शर्मा ने दी। 1अब इस तारीख को होंगे पेपर : नौ अप्रैल को होने वाले पेपर कोड 003, 31 से 36 और 303 अब 25 अप्रैल को होगा। दस अप्रैल को होने वाला पेपर कोड नंबर 39, 71, 701 और 724 अब 21
अप्रैल को होगा। 12 अप्रैल को होने वाले पेपर कोड नंबर 40, 66, 604, 664, 619, 702, 706, 729, 732, 736, 740 और 644 अब 19 अप्रैल को होगा। इसके साथ ही 17 अप्रैल को होने वाले पेपर कोड 68, 69, 49 से 52 अब 22 अप्रैल को होगा। 1दो माह चलेंगे पेपर : एक मार्च से सीबीएसई के एग्जाम शुरू हो गए हैं जोकि पहले करीब 40 दिन चलने थे, लेकिन अब यह पेपर 15 दिन ज्यादा चलेंगे।

No comments:

Post a Comment