कुरुक्षेत्र : करे कोई भरे कोई की कहावत सभी ने सुनी होगी, कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय ने इस कहावत को चरितार्थ कर दिया। हुआ क्या कि कुवि से संबंधित एक कॉलेज द्वारा कुछ विद्यार्थियों का री-अपीयर का आवेदन किया तो उन्होंने कुवि को पूरी फीस नहीं दी। जिससे कुवि ने उन विद्यार्थियों की अंकतालिका को ही रोक लिया। अब न तो कॉलेज समय पर फीस दे रहा है और न ही विद्यार्थी को उसकी अंकतालिका मिल रही है। 1कुवि के नियमों के अनुसार बीटेक के विद्यार्थियों की री-अपीयर के फार्म संबंधित कॉलेज की ओर से ही भेजे जाते हैं। स्वामी देवी दयाल कॉलेज बरवाला ने भी मई 2013 में कई विद्यार्थियों के री-अपीयर के फार्म भरे थे। कॉलेज ने शायद उस समय पूरी फीस नहीं दी तो कुवि ने कॉलेज पर जुर्माना लगा दिया। कुवि की ओर
से छात्रों को रोल नंबर तो जारी कर दिए और परीक्षा परिणाम भी जारी कर दिया, लेकिन अब कुवि प्रशासन इन विद्यार्थियों की अंकतालिका देने में आनाकानी कर रहा हैं। कॉलेज के ही एक अभिषेक ने बताया कि उसने कॉलेज की ओर से री-अपीयर का फार्म भरा था, लेकिन कुवि परीक्षा शाखा के कर्मचारी उसे अंकतालिका नहीं दे रहे हैं।
से छात्रों को रोल नंबर तो जारी कर दिए और परीक्षा परिणाम भी जारी कर दिया, लेकिन अब कुवि प्रशासन इन विद्यार्थियों की अंकतालिका देने में आनाकानी कर रहा हैं। कॉलेज के ही एक अभिषेक ने बताया कि उसने कॉलेज की ओर से री-अपीयर का फार्म भरा था, लेकिन कुवि परीक्षा शाखा के कर्मचारी उसे अंकतालिका नहीं दे रहे हैं।
No comments:
Post a Comment