अनुराग अग्रवाल, चंडीगढ़ 12985 जेबीटी शिक्षक भर्ती रद करने के हाईकोर्ट की एकल बेंच के फैसले के खिलाफ डबल बेंच में अपील करेंगे।
उनकी ओर से डबल बेंच में कम से कम चार अपील दायर की जाएंगी। हाईकोर्ट ने
राज्य सरकार को नए सिरे से मेरिट लिस्ट तैयार करने के निर्देश दिए हैं।
राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ हरियाणा के अध्यक्ष विनोद ठाकरान और महासचिव
दीपक गोस्वामी से सलाह मशविरा के बाद कैथल यूनिट के जिला प्रधान रोशनलाल
पंवार ने जेबीटी शिक्षकों को न्याय दिलाने की बागडोर संभाल ली है। रोशनलाल
वीरवार को टीम के साथ चंडीगढ़ में रहे और उन्होंने यहां आधा दर्जन वरिष्ठ
अधिवक्ताओं से राय ली। वकीलों से सलाह मशविरा का काम शुक्रवार को भी चलेगा
और दस्तावेज तैयार कराने के बाद सोमवार को डबल बैंच में फैसले को चुनौती दे
दी जाएगी। विनोद ठाकरान, दीपक गोस्वामी और रोशनलाल पंवार के अनुसार बेघर
हो चुके जेबीटी शिक्षकों के सामने दो ही विकल्प बचे थे। हाईकोर्ट की सिंगल
बेंच के फैसले को डबल बेंच में चुनौती देना या फिर सीधे सुप्रीम कोर्ट की
शरण में जाना। उन्होंने बताया कि सभी प्रभावित शिक्षक जल्द ही बैठक कर अगली
रणनीति बनाएंगे। राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के अलावा दूसरे संगठनों का भी
न्याय की लड़ाई में सहयोग लिया जाएगा। उन्होंने राज्य सरकार से भी जेबीटी
शिक्षकों के प्रति सकारात्मक रुख अपनाने का अनुरोध किया है। पंजाब एवं
हरियाणा हाईकोर्ट की एकल बेंच के न्यायाधीश ने फैसला सुनाने से पहले राज्य
सरकार की राय जानी थी। शिक्षा विभाग के रजिस्ट्रार ने कोर्ट में कहा था कि
हमें नहीं पता कि कौन गलत है और कौन सही है। कोर्ट का फैसला राज्य सरकार को
मान्य होगा। अब राज्य सरकार को अगले चार सप्ताह के भीतर जेबीटी शिक्षकों
के इंटरव्यू की डबल लिस्ट के आधार पर एक फ्रेश मेरिट लिस्ट तैयार करनी है।
इस मेरिट लिस्ट में यदि मौजूदा समय में काम कर रहे जेबीटी शिक्षक आ गए तो
ठीक वरना उनका भविष्य खराब होना तय है। यह अलग बात है कि सरकार ऐसे जेबीटी
शिक्षकों को अन्य नौकरियों के लिए आयु सीमा में छूट प्रदान कर सकती है,
लेकिन यह सरकार के विवेक पर छोड़ दिया गया है। पंवार के अनुसार यदि सरकार
हाईकोर्ट में जेबीटी के बारे में पैरवी कर देती तो शायद ऐसी स्थिति पैदा
नहीं होती। 1पानीपत, कुरुक्षेत्र व रोहतक में जेबीटी की दूसरी लिस्ट नहीं
1हाईकोर्ट में पानीपत, कुरुक्षेत्र और रोहतक में नियुक्त जेबीटी शिक्षकों
की नियुक्ति संबंधी द्वितीय लिस्ट उपलब्ध नहीं है। पानीपत में 52,
कुरुक्षेत्र में 127 और रोहतक में 32 जेबीटी की नियुक्तियां की गई थी। यानि
राज्य सरकार की ओर से बनाई जाने वाली फ्रेश मेरिट लिस्ट में इन तीनों
जिलों की सिंगल लिस्ट में दर्ज नामों से ही काम चलाया जाएगा। बाकी 15 जिलों
में जेबीटी की भर्ती के लिए जो पहली लिस्ट तैयार की गई थी और उसमें
इंटरव्यू के जो नंबर दर्ज हैं, उन्हें ही माना जाएगा। 1पंचकूला 44 1रोहतक
32 1सोनीपत 145 1करनाल 85 1मेवात 56 1फरीदाबाद 41 1पलवल 46 1झज्जर 79
1पानीपत 52 1गुड़गांव 86 1कुरुक्षेत्र 127 1कैथल 152 1हिसार 219 1यमुनानगर
65 1रेवाड़ी 184 1फतेहाबाद 106 1जींद 208 1सिरसा 194 1अंबाला 52 1भिवानी
265 1महेंद्रगढ़ 253 1
No comments:
Post a Comment