Friday, January 10, 2014

AAROHI SCHOOL ME ADMISSION KE LIYE ONLINE APPLICATION


फतेहाबाद निजी स्कूलों में पढऩे वाले विद्यार्थियों को आरोही स्कूलों की प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन 15 जनवरी तक विद्यार्थी कर सकते हैं। प्रदेश भर के 36 आरोही स्कूलों की प्रवेश 9 फरवरी को होगी। बता दें कि शिक्षा विभाग ने राजकीय स्कूलों में पढऩे वाले 8वीं व 10वीं कक्षा के विद्यार्थियों को प्रवेश परीक्षा देना अनिवार्य कर दिया गया है। इन विद्यार्थियों को आवेदन करने की आवश्यकता नहीं होगी। निजी स्कूलों में पढऩे वाले विद्यार्थी अगर आरोही स्कूलों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन करना जरूरी होगा। जो हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी की वेबसाइट पर करना होगा। विभाग ने ये फैसला निजी स्कूलों के बोर्ड अलग अलग होने के कारण लिया है। क्योंकि विभाग के पास इन विद्यार्थियों को कोई डाटा नहीं हैं। आरोही स्कूलों की प्रवेश परीक्षा लेना हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड
भिवानी की जिम्मेदारी होगी। बोर्ड ही परीक्षा का आयोजन, मूल्यांकन, परीक्षा केंद्र निर्धारित करना व परीक्षा परिणाम घोषित करेगा। प्रदेश सरकार ने शिक्षा से पिछड़े खंडों में वर्ष 2011 में आरोही स्कूल खोले हैं। जिन पर 4 से 4 करोड़ रुपये की राशि खर्च की गई है।इसमें नौवीं से बारहवीं कक्षा तक कला, कॉमर्स, मेडिकल व नॉन मेडिकल की सभी कक्षाओं में 120 सीटें हैं। प्रवेश परीक्षा देने वाले निजी स्कूलों के विद्यार्थियों को 15 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं। प्रवेश परीक्षा 100 अंक की होगी। जो 9 फरवरी को आरोही स्कूलों में सुबह 10 बजे से 12 बजे तक होगी। प्रवेश परीक्षा में निजी स्कूलों में पढऩे वाले विद्यार्थियों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

No comments:

Post a Comment