Friday, January 10, 2014

GUEST TEACHERS KI 14 JANUARY KO RAHUL GANDHI SE MULAKAT HOGI

अम्बाला केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा के आवास पर आठ दिनों से धरने पर बैठे अध्यापकों के लिए गुरुवार देर रात राहत की खबर आई। सैलजा के आवास पर धरना देकर लगातार राहुल गांधी से मुलाकात की मांग कर रहे अध्यापकों की मीटिंग तय हो गई है। कुमारी सैलजा के ओएसडी डॉ. अजय चौधरी ने अतिथि अध्यापक संघ के जिला प्रधान शशि भूषण को 14 जनवरी को राहुल से मीटिंग तय होने की सूचना दी। इस सूचना के बाद अतिथि अध्यापक संघ ने सैलजा के आवास पर दिए जा रहे धरने को समाप्त करने की घोषणा कर दी। गौरतलब है कि इस मामले में अतिथि अध्यापकों ने बीते सोमवार को सैलजा से हुई मुलाकात में राहुल से मिलाने की मांग रखी थी। हालांकि, सैलजा व अतिथि अध्यापकों के बीच पंद्रह मिनट की मुलाकात में सैलजा ने उनकी मांगों को राहुल गांधी के समक्ष रखकर समय दिलाने की बात की थी। इस मुद्दे पर अध्यापकों ने सैलजा के जवाब से असंतोष जताकर खूब नारेबाजी की थी। पुलिस व प्रदर्शनकारी अध्यापकों में धक्का मुक्की भी हुई थी। अतिथि अध्यापक लंबे समय से नियमित किए जाने की मांग कर रहे हैं।

No comments:

Post a Comment