रेवाड़ी त्न दूसरे राज्यों के कुछ विश्वविद्यालयों से डिग्री प्राप्त और पीजीटी शिक्षकों के रूप में चयनित आवेदकों की नियुक्ति रोकने को शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल ने गलत करार दिया है।
उनके इस बयान के बाद यह मामला तूल पकड़ लिया है। भुक्कल ने गुरुवार को राज्य शिक्षक भर्ती बोर्ड की इस कार्रवाई पर एतराज जताया है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि डिग्री संबंधी जांच शुरुआती चरण में ही होनी चाहिए थी। चयन होने के बाद इस तरह की जांच कराने का कोई तुक नहीं है। इसलिए इस बारे में वह बोर्ड के सदस्यों और संबंधित अधिकारियों से बात करेंगी। उन्होंने कहा कि किसी की डिग्री को यूजीसी की आपत्ति या दस्तावेजी सबूत के बिना गलत नहीं ठहराया जा सकता।
No comments:
Post a Comment