Friday, May 2, 2014

ADMISSION IN IGNOU STARTS:LAST DATE 20 JUNE

नई दिल्ली : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने इस सत्र में शुरू होने वाले स्नातक और स्नातकोत्तर स्तर के पाठ्यक्रमों की सूची जारी की है। इन विषयों में छात्र दाखिला के लिए 20 जून तक अपने फार्म जमा कर सकते हैं। यदि अंतिम तारीख तक फार्म नहीं जमा करा पाए तो 31 जुलाई तक 300 रुपये विलंब शुल्क के साथ आवेदन फार्म जमा कर सकते हैं। स्नातकोत्तर स्तर के पाठ्यक्रम एमए (दर्शनशास्त्र), एमए (गांधी एवं शांति अध्ययन), एमए (विस्तार एवं विकास अध्ययन), एमए (शिक्षा), एमए (नृ-विज्ञान), एमए (जेंडर एवं विकास अध्ययन), मास्टर ऑफ सोशल वर्क (एमएसडब्ल्यू), मास्टर ऑफ सोशल वर्क (परामर्श), एमए (दूर शिक्षा), एमए (अर्थशास्त्र), एमए (अंग्रेजी), एमए (हिंदी), एमए (इतिहास), एमए (राजनीति शास्त्र), एमए (मनोविज्ञान), एमए (लोक प्रशासन), एम (ग्रामीण विकास), एमए (समाज शास्त्र),
एमए (पर्यटन प्रबंधक), एमए (प्रौढ़ शिक्षा) एमए (महिला एवं जेंडर अध्ययन), मास्टर ऑफ कॉमर्स (एम.कॉम.) मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशंस (एमसीए), पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान में मास्टर (एमएलआइएस), एमएससी (आहारिकी एवं खाद्य सेवा प्रबंधन), एमएससी (काउंसलिंग एवं फैमिली थेरेपी)। स्नातक स्तर के विषय विज्ञान स्नातक (बीएससी) (भौतिकी, रसायन, गणित, वनस्पति विज्ञान एवं जीवन विज्ञान में मेजर के साथ), कला स्नातक (बीए) (हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू, अर्थशास्त्र, इतिहास, गणित, दर्शन शास्त्र, मनोविज्ञान, लोक प्रशासन, राजनीति विज्ञान, समाज शास्त्र में मेजर के साथ) बीए (पर्यटन अध्ययन), वाणिज्य स्नातक (बीकाम), कंप्यूटर एप्लीकेशन में स्नातक (बीसीए), लाइब्रेरी एवं सूचना विज्ञान में स्नातक (बीएलआइएस), सामाजिक कार्य में स्नातक (बीएसडब्ल्यू), बीबीए रीटेलिंग (बीबीएआरएल)।

No comments:

Post a Comment