Thursday, May 8, 2014

पंजाब - रेगुलर होंगे 7654 अध्यापक

पंजाब - रेगुलर होंगे 7654 अध्यापक पंजाब सरकार ने विभिन्न वर्गों के 7654 अध्यापकों को रेगुलर करने का फैसला किया है। संबंधित अध्यापकों को 19 मई को मोहाली स्थित पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड के मुख्य आडिटोरियम में रेगुलर करने संबंधी पत्र दिए जाएंगे। यह फैसला बुधवार को मंत्री सिकंदर सिंह मलूका के साथ सांझा अध्यापक फ्रंट के एक शिष्टमंडल के साथ हुई बैठक में लिया गया। फ्रंट के नेताओं को मलूका ने कहा कि राज्य सरकार उनकी मांगों के प्रति गंभीर है। ३ साल की सर्विस वाले अध्यापक होंगे रेगुलर 19 को पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड के कार्यालय में होने वाले कार्यक्रम में तीन साल की सर्विस पूरी कर चुके अध्यापकों को रेगुलर करने संबंधी पत्र दिए जाएंगेे। 19 मई को मोहाली में दिए जाएंगे पत्र : मलूका

No comments:

Post a Comment