Wednesday, May 28, 2014

CBSE 12 CLASS RESULT OUT TODAY

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के नतीजे बुधवार सुबह 11 बजे घोषित हो गए. छह रीजन इलाहबाद, भुवनेश्‍वर, गुवाहाटी, पटना, अजमेर और पंचकूला के नतीजे आज आ गए जबकि दिल्‍ली और देहरादून के नतीजे गुरुवार को घोषित होंगे.
छात्र गुरुवार की सुबह 11 बजे से सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट (cbse.nic.in,www.results.nic.in) और बोर्ड द्वारा जारी फोन नंबर (011-24300699) से अपने परिणाम जान सकते हैं. सत्यापन के आवेदन ऑनलाइन होंगे. रिजल्‍ट आने के बाद अगर कोई छात्र अपने मार्क्‍स से संतुष्‍ट नहीं है, तो वह 21 दिनों के अंदर संबंधित रीजनल ऑफिस में मार्क्‍स की जांच के लिए आवेदन कर सकता है.
गौरतलब है कि चेन्‍नई और त्रिवेंद्रम क्षेत्र के नतीजे 26 मई को ही घोषित कर दिए गए थे. जानकारी के मुताबिक, इस साल

10,29,874 कैंडिडेट्स ने 12वीं की परीक्षा दी है. इनमें 6,03,064 लड़के और 4,26,810 लड़कियां शामिल हैं. बीते साल कुल 9,42,035 कैंडिडेट ने सीबीएसई 12वीं की परीक्षा दी थी. इस तरह इस साल कैंडिडेट्स की संख्‍या में 9.32 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.

No comments:

Post a Comment