चंडीगढ़ : हरियाणा के प्राथमिक शिक्षकों केमुखियाओं की शक्तियां वापस ले ली गई हैं।फंडों एवं अन्य वित्तीय संसाधनों का इस्तेमाल अबप्राथमिक स्कूलों के मुख्य शिक्षक नहीं कर सकेंगे।प्रदेश के मिडल स्कूलों के मुखियाओं को येअधिकार दिए जाने के बाद प्राथमिक स्कूलों केमुखियाओं की पावर घट गई है।हालांकि प्राथमिक शिक्षकों ने सरकार के इसफैसले पर नाराजगी जताते हुएशक्तियों को यथावत रखने को कहा है, ऐसा न होनेपर आंदोलन किया जाएगा।एक हफ्ते पहले जारी किये आदेशप्रदेश के शिक्षा विभाग की ओर से सप्ताहभर पहलेही आदेश जारी कर फंडों एवं वित्तीय संसाधनों केइस्तेमाल के अधिकार मिडल हेड को दिए
गए हैं।सेकंडरी स्कूल शिक्षा विभाग के महानिदेशक अपनेतबादले से ठीक पहले ये आदेश जारी करके गए थे। इनआदेशों के बाद प्रदेशभर में 5500 मिडल स्कूलों केमुखियाओं को वित्तीय अधिकार मिल गए थे।
गए हैं।सेकंडरी स्कूल शिक्षा विभाग के महानिदेशक अपनेतबादले से ठीक पहले ये आदेश जारी करके गए थे। इनआदेशों के बाद प्रदेशभर में 5500 मिडल स्कूलों केमुखियाओं को वित्तीय अधिकार मिल गए थे।
No comments:
Post a Comment