Thursday, May 29, 2014

EK GUEST TEACHERS KI APPEAL

Sukhvinder Battan's status. आदरणीय साथियो पुरे प्रदेश के गेस्ट साथी मायूस है और हम भी बहुत ज्यादा मायूस हैं । पर अब भी कुछ गधार ये कह रहे है कि 31 मई को गेस्ट के लिये कुछ भी घोषणा न होने का कारण बतायेंगे । साथियो हमारी इस दशा का जिम्मेवार सिर्फ और सिर्फ एक ही गधार है क्योंकि उसने 8 सालो तक हमसे सिर्फ जूठ ही बोला है । क्योंकि जब भी मुख्यमंत्री से मीटिंग हुई अंदर कुछ बात हुई और बाहर कुछ बताया गया । मुख्यमंत्री जी ने आज तक एक बार भी ये नही कहा कि मैं तुम्हे नियमित करूंगा लेकिन उस गधार ने हमे नियमित करवाने और अरियर तक दिलवाने की बात बार -2 रैल्ली में और मीटिंग में कही । और आज लोगों को फिर गुमराह करके कह रहा है कि हमने काम बिगाड दिया गेस्ट का । साथियो मैं पूछना चाहता हूँ आपसे कि हमने गेस्ट को क्या दोखा दिया । हमने इन पांच महिनो में सिर्फ संघर्ष किया है। अपनी जान तक दाव पर लगाई और फिर भी हमे दोष दे रहे हैं । हमने मुख्यमंत्री से जो भी बात हुई सबको सच सच बताई और
फिर भी हमने दोखा कर लिया । साथियो जब भी हम मुख्यमंत्री जी से मिले उन्होंने ये कहा कि मैंने उस गधार को कभी नही कहा कि मैं गेस्ट को नियमित करूंगा वो जूठ बोल रहा हैं । और यही सचाई है कयोंकि हम भी पांच बार मिल चुके है हर बार यही कहा है कि तुम्हारा अच्छा करूंगा । साथियो हमने कभी गारंटी नही दी कि हम ये करवा देंगे या वो करवा देंगे हमने सिर्फ संघर्ष करने की गारंटी दी हैं और वो करके भी दिखाया हैं अपनी जान की बाजी लगाकर और अगर आप सभी ने साथ दिया दिया तो एक बार ओर अपनी जान की बाजी लगा देंगे । साथियो अगर आप अब भी उस गधार पर विस्वास करते हैं तो इस से बड़ा दुर्भाग्य हमारा नही हो सकता । लेकिन हम किसी को नही रोकेंगे पर जो भी वंहा जाये ये जरुर पूछे कि वो पालिसी और एरियर कंहा है । और उनसे भी पूछो जो कह रहे थे कि SKS ने हमे तीन साल की पालिसी में शामिल करवा दिया है क्योंकि सचाई तो ये है कि जो लोग उनके साथ थे उनको भी नही करवा पाए हमारी तो बात ही दूर की हैं । अंत में इतना ही कहूँगा कि जिस भी साथी को ये लगता हो कि हम सच में गेस्ट हित की लड़ाई लड रहे हैं वो 1 जून को कैथल जरुर पहुंचे और जिसको गधारो की चमचा गिरी करनी है वो हमे भी दोखेबाज कह सकता है पर भगवान को साक्षी मानकर और अपने दिल पर हाथ रखकर ये जरुर सोचे कि हमने गलत क्या किया है इन पांच महीनो में और भगवान से प्रार्थना कि जिसने भी गेस्ट के साथ दोखा किया है उसको कभी माफ़ न करे ।

No comments:

Post a Comment