विद्यालयी शिक्षा एवं
अध्यापक प्रशिक्षण में
गुणात्मक
सुधार हेतु
हरियाणा शिक्षा विभाग, निरंतर
प्रयासरत है .विभिन्न
नवाचारी प्रयासों कि इस
कड़ी में –
“प्रशिक्षण आवश्यकता अवलोकन”
अर्थात Training Need
Assessment (TNA) एक
ऐसी अवधारणा है जिसे इस
बार व्यापक स्तर पर
सभी अध्यापकों एवं
विद्यालयों हेतु
आयोजित
किया जा रहा है.अध्यापक
प्रशिक्षण कार्यक्रमों को और
अधिक
प्रभावी, रोचक एवं स्वीकार्य
बनाने हेतु
अध्यापकों के बहुमूल्य
सुझावों/आवश्यकताओं
को जानना ही इस कार्यक्रम
का उद्देश्य है. SCERT
द्वारा, हरियाणा विद्यालय
शिक्षा बोर्ड भिवानी के सहयोग
से
होने वाला यह सर्वेक्षण
विभिन्न स्तर के अध्यापकों के
लिए
उनकी आवश्यकता के अनुरूप
विषय-क्षेत्रों/
उपविषयों का चुनाव करने में
सहयोगी सिद्ध होगा.उपरोक्त
कार्य हेतु आवश्यक प्रपत्र -
NCERT,SCERT /DIET के
विशेषज्ञों एवं
शिक्षाविदों द्वारा तैयार
किया गया है.
ऐसा देखने में आया है
कि अध्यापकों में इस
शिक्षापयोगी प्रयास के
प्रति कुछ
भ्रांतियां हैं,अतः
आधिकारिक रूप से यह स्पष्ट किया जाता है कि इस सर्वेक्षण से प्राप्त सूचनाओं का उपयोग,अध्यापक-प ्रशिक्षण में गुणात्मक एवं रचनात्मक सुधार (प्रतिभागी-सहभागिता- विधा द्वारा) करने कि प्रक्रिया आरम्भ करना है. इसका प्रयोग किसी भी रूप में पदोन्नति/ ACR/वेतन- वृद्धि में नहीं किया जाएगा. निदेशक (राज्य शैक्षिक अनुशंधान एवं प्रशिक्षण परिषद्
आधिकारिक रूप से यह स्पष्ट किया जाता है कि इस सर्वेक्षण से प्राप्त सूचनाओं का उपयोग,अध्यापक-प ्रशिक्षण में गुणात्मक एवं रचनात्मक सुधार (प्रतिभागी-सहभागिता- विधा द्वारा) करने कि प्रक्रिया आरम्भ करना है. इसका प्रयोग किसी भी रूप में पदोन्नति/ ACR/वेतन- वृद्धि में नहीं किया जाएगा. निदेशक (राज्य शैक्षिक अनुशंधान एवं प्रशिक्षण परिषद्
Nice post about promotion, training in Haryana, Thanks for sharing this information. Please visit here to get more jobs in Haryana. Read Mored : Venod Sharma | Haryana Jobs
ReplyDelete