Saturday, May 3, 2014

EM NE KAHA WEDNESDAY TAK JOINING ORDER JAARI HO JAYENGE

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़ : हिंदी विषय के चयनित पीजीटी (पुरुष उम्मीदवारों) को नियुक्ति पत्र के लिए और इंतजार करना पड़ेगा। सेकेंडरी शिक्षा विभाग के नए महानिदेशक के कार्यभार संभालने के बाद ही नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू होगी। सोमवार को महानिदेशक के शिक्षा निदेशालय में कार्य शुरू करने की उम्मीद जताई जा रही है। 1शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल ने बीते बृहस्पतिवार तक उन्हें नियुक्ति पत्र मिलने का आश्वासन दिया था, लेकिन शिक्षा निदेशालय के अधिकारियों ने उनके निर्देशों को तवज्जो ही नहीं दी। इससे पूरा मामला उलझ गया। आखिरकार बुधवार को ही शिक्षा मंत्री को सेकेंडरी शिक्षा विभाग के महानिदेशक को हटाने का निर्णय लेना पड़ा। बावजूद इसके शिक्षा मंत्री की वादाखिलाफी से पीजीटी गुस्साए हुए थे। शुक्रवार को वे गीता भुक्कल से मिलने सचिवालय पहुंचे। 1भुक्कल ने पीजीटी को आश्वस्त किया कि उनकी नियुक्ति प्रक्रिया में अब कोई अड़चन नहीं है। सेकेंडरी शिक्षा विभाग के महानिदेशक विवेक अत्रे सोमवार से कार्यालय में काम शुरू कर देंगे।
मंगलवार से उनके नियुक्ति पत्र जारी होने की उम्मीद है, मगर वे उन्हें बुधवार तक का समय दें। इसके बाद पीजीटी ने शुक्रवार से भूख हड़ताल शुरू करने का निर्णय टाल दिया है। अब वे बुधवार तक इंतजार करेंगे। 1पीजीटी तिलक राज, संजीव जिंदल व संजय ने बताया कि अगर बुधवार तक नियुक्ति पत्र न मिले तो बृहस्पतिवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी जाएगी। 1 इस बार सभी चयनित पीजीटी परिवार सहित भूख हड़ताल पर बैठेंगे। याद रहे कि पहली जनवरी को पीजीटी हिंदी का रिजल्ट निकला था, जबकि 2 मार्च से उनकी काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू हुई थी। डबल स्टेशन आवंटित होने पर 4 मार्च को पहले हुई काउंसलिंग रद कर दोबारा से काउंसलिंग की गई। 5 मार्च को यह प्रक्रिया पूरी हुई व रात तक नियुक्ति पत्र वेबसाइट पर डालने का अधिकारियों ने आश्वासन दिया, लेकिन इसके बार नियुक्तियों को चुनाव आचार संहिता के फेर मं ऐसा फंसाया गया कि अभी तक यह प्रक्रिया सिरे नहीं चढ़ पाई है।

No comments:

Post a Comment