चंडीगढ़ : टीचर नीड असेसमेंट (टीएनए)
का विरोध कर रहे शिक्षकों को मनाने के
प्रयास तेज हो गए हैं। असेसमेंट के लिए तय
तारीख नजदीक आने के कारण
सेकेंडरी शिक्षा विभाग के महानिदेशक ने खुद
कमान संभाल ली है। शुक्रवार
को शिक्षा निदेशालय में उन्होंने शिक्षक
संगठनों की वार्ता बुलाई है। पंचकूला स्थित
शिक्षा निदेशालय में होने वाली बैठक में
शिक्षक संगठनों के प्रतिनिधि असेसमेंट पर
कड़ी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं।
शिक्षकों का मानना है कि दस से पंद्रह वर्ष
की नौकरी पूरा होने के बाद उन्हें
परीक्षा देनी पड़े, इससे भद्दा मजाक और
क्या हो सकता है? शिक्षा विभाग टीएनए
को परीक्षा के बजाए सर्वे मान रहा है,
जिसका उद्देश्य शिक्षा में गुणवत्ता लाना है।
इसका शिक्षकों की नौकरी पर कोई असर
नहीं पड़ेगा।
No comments:
Post a Comment