चंडीगढ़ : ट्रेनिंग नीड असेस्मेंट (टीएनए)
परीक्षा के मामले में
शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल की नाराजगी के
बाद शिक्षा विभाग के अफसर बैकफुट पर आ
गए हैं।विभाग ने 30 मई को होने वाली टीएनए
परीक्षा रद्द कर दी है। इसमें करीब 16,000
शिक्षकों को यह परीक्षा देनी थी।
शिक्षा विभाग के प्रवक्ता ने
बताया कि परीक्षा की अगली तिथि के बारे में
फिलहाल कोई फैसला नहीं किया गया है। इससे
पहले शिक्षा विभाग के अफसरों ने 26 मई
को पीआरटी शिक्षकों के लिए टीएनए
परीक्षा आयोजित की थी। विभाग ने
शिक्षकों से अपील भी की थी कि इस टेस्ट
का उनकी सेवाओं पर कोई विपरीत प्रभाव
नहीं पड़ेगा। न ही किसी को फेल या पास
किया जाएगा और न ही इसके आधार पर
किसी की वार्षिक गोपनीय रिपोर्ट (एसीआर)
में मूल्यांकन किया जाएगा। इसके बावजूद
शिक्षकों ने इस परीक्षा का बहिष्कार
किया था।
No comments:
Post a Comment