Friday, May 9, 2014

ANGANWARI WORKER/HELPER KI RETIREMENT AGE 65 HUI

 Hry govt. Aaganwadi workr aur helpr ki Sarkaar ne retirement age 60 se bda kr 65 yr tk krne ki adisuchna jari ki
हरियाणा में अब 65 साल तक काम करेंगी आंगनबाड़ी वर्कर
चंडीगढ़। हरियाणा में आंगनबाड़ी वर्कर और हेल्पर अब 65 साल तक काम कर सकेंगी। राज्य सरकार ने उनकी रिटायरमेंट आयु बढ़ा दी है। अभी तक उन्हें 60 साल की आयु में ही रिटायर कर दिया जाता था। इसके साथ ही उनका मानदेय
भी बढ़ाया गया है। यह फैसला 1 जनवरी, 2014 से प्रभावी होगा।
महिला एवं बाल विकास विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि इस
फैसले से प्रदेश की 25,962 आंगनबाड़ी केंद्रों में काम कर रहे 51,400
से ज्यादा वर्कर और हेल्परों को फायदा होगा। प्रवक्ता ने
बताया कि जो आंगनबाड़ी वर्कर अथवा हेल्पर 60 साल के बाद
भी सेवा में रहना चाहेंगे, उनका मेडिकल बोर्ड से शारीरिक
परीक्षण करवाया जाएगा। फिटनेस प्रमाण-पत्र मिलने के बाद
ही आगे उनकी सेवाओं को जारी रखा जाएगा। यह बोर्ड

सिविल सर्जन की अध्यक्षता में गठित किया जाएगा।
प्रवक्ता ने बताया कि आंगनबाड़ी वर्करों का मानदेय 5000 रुपए
से बढ़ाकर 7500 रुपए प्रतिमाह और हेल्परों का मानदेय 2500 रुपए से
बढ़ाकर 3500 रुपए प्रतिमाह कर दिया गया है। इसी तरह
मिनी आंगनबाड़ी वर्करों का मानदेय भी 3250 से बढ़ाकर 4000
रुपए प्रतिमाह किया गया है।

No comments:

Post a Comment