जागरण ब्यूरो, चंडीगढ़ : बेरोजगार एजुकेशन गारंटी स्कीम (ईजीएस) व अल्टरनेटिव इनोवेटिव एजुकेशन (एआइई) अध्यापकों को बड़ी राहत देते हुए मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने उन्हें शिक्षा विभाग में दो साल के लिए ठेके पर लाभप्रद रोजगार मुहैया कराने की पेशकश की है। साथ ही उन्हें आश्वासन दिया कि उन्हें टीचर्स एलीजिबिलिटी टेस्ट (टीईटी) से छूट दिलाने का मामला वह केंद्र सरकार के समक्ष उठाएंगे। ईजीएस व एआइई अध्यापकों की कार्यकारिणी कमेटी के सदस्य बुधवार को सीएम से मिलने पहुंचे थे।1बादल ने स्पष्ट किया कि यह रोजगार दो साल के लिए दिया जाएगा। इस दौरान इन बेरोजगार ईजीएस व एआइई अध्यापकों को टीईटी देना पड़ेगा, ताकि वह शिक्षा विभाग में नियमित हो सकें। ठेके के दौरान उनकी सेवा के लिए वेतन तय करने संबंधी जरूरी औपचारिकताओं का फैसला उच्चस्तरीय कमेटी करेगी। कमेटी में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव,
शिक्षा के प्रमुख सचिव शिक्षा और ग्रामीण विकास के वित्तायुक्त शामिल होंगे। बादल ने कहा कि शिक्षा विभाग में नियमित तौर पर रोजगार मुहैया कराने के लिए टीईटी से छूट का मुद्दा केंद्र के समक्ष उठाया जाएगा। उन्होंने शिक्षा की प्रमुख सचिव अंजलि भांवरा को केंद्रीय शिक्षा सचिव से बैठक कर इसका उचित हल ढूंढने के लिए कहा। मुख्यमंत्री ने बेरोजगार ईजीएस व एआइई अध्यापकों से कहा कि कि वह सार्वजनिक हितों के मद्देनजर अपना आंदोलन वापस ले लें।
No comments:
Post a Comment