राजस्थान के शिक्षा मंत्री ने अपने हालिया ब्यान मे किसी भी शिक्षक भर्ती में अध्यापक बनने के इच्छुक अभ्यार्थियो को किसी भी अन्य परीक्षा से छुटकारा दिलाने का फैसला किया हैं। अब शिक्षक भर्ती में 10%मार्कस सैकेंडरी से 10% सीनियर सैकेंडरी से 10%JBT और B.ed तथा 70% weightage RTET से लेने का फैसला किया है। जब करप्शन ही नही फैलाना तो क्यों परीक्षार्थियों पर बार बार परीक्षा का बोझ डाला जाये। आप में कितने अध्यापक बनने के इच्छुक अभ्यार्थियो को ये फैसला पसंद आया
No comments:
Post a Comment