Wednesday, January 8, 2014

RAJASTHAN ME SHIKSHAK BHARTI KE LIYE NIYAM TAY KIYE

राजस्थान के शिक्षा मंत्री ने अपने हालिया ब्यान मे किसी भी शिक्षक भर्ती में अध्यापक बनने के इच्छुक अभ्यार्थियो को किसी भी अन्य परीक्षा से छुटकारा दिलाने का फैसला किया हैं। अब शिक्षक भर्ती में 10%मार्कस सैकेंडरी से 10% सीनियर सैकेंडरी से 10%JBT और B.ed तथा 70%  weightage RTET से लेने का फैसला किया है। जब करप्शन ही नही फैलाना तो क्यों परीक्षार्थियों पर बार बार परीक्षा का बोझ डाला जाये। आप में कितने अध्यापक बनने के इच्छुक अभ्यार्थियो को ये फैसला पसंद आया

No comments:

Post a Comment