Tuesday, January 7, 2014

GIRL CHILD EDUCATION BADANE KA EK OR KADAM


कन्या शिक्षा को प्रोत्साहन देने के लिए अब सरकार उन्हें प्रोत्साहित करने जा रही है। इस कड़ी में प्रदेश सरकार ने अपनी एडोलसेंट गल्र्स अवार्ड स्कीम का विस्तार कर दिया है। अब न केवल 10वीं कक्षा, बल्कि 12वीं कक्षा की छात्राओं को भी नकद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।

विदित है कि यह पुरस्कार उन छात्राओं को मिलेगा, जो हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं में अपने ब्लॉक में रूरल क्षेत्र में आने वाले स्कूल की छात्रा के तौर पर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल करेंगी।

यह है योजना : यह योजना महिला एवंं बाल विकास विभाग हरियाणा की ओर से ग्रामीण स्तर की किशोर लड़कियों को पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित करने के लिए चलाई हुई है। योजना के अंतर्गत पहले 10वीं की बोर्ड परीक्षा

में ब्लॉक लेवल पर पहले तीन स्थान हासिल करने वाली ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों की छात्राओं को पुरस्कार दिए जाते थे, लेकिन इस वर्ष से सरकार ने 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं में ब्लॉक स्तर पर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल करने वाली छात्राओं को भी यह पुरस्कार दिए जाएंगे।

10वीं और 12वीं कक्षा में जो भी छात्राएं ब्लॉक लेवल पर पहला, दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त करती हैं, उन्हें अवार्ड के लिए आवेदन करने की जरूरत नहीं होगी, बल्कि जिला महिला एवं बाल विकास विभाग स्वयं इन छात्राओं को पत्र भेजकर अवार्ड सेरेमनी में सम्मानित करने के लिए आमंत्रित करेगा।

दसवीं कक्षा में ब्लॉक में प्रथम स्थान हासिल करने पर 2000 रुपए, द्वितीय स्थान पाने पर 1500 और तीसरा स्थान प्राप्त करने पर 1000 रुपए का इनाम मिलेगा। जबकि 12वीं कक्षा में ब्लॉक स्तर पर पहला स्थान लेने वाली छात्रा को 3000 रुपए, दूसरा स्थान लेने पर 2500 रुपए और तीसरा स्थान हासिल करने पर 2000 रुपए का नकद इनाम पाया जाएगा।

No comments:

Post a Comment