HBSE की ओर से सितंबर/ अक्टूबर- 2013 की सेकेंडरी व सीनियर सेकेंडरी
परीक्षा के नियमित परीक्षार्थियों की प्रथम सेमेस्टर के रि-अपीयर, अंक
सुधार व अतिरिक्त विषय परीक्षा के स्वयंपाठी परीक्षार्थियों का परिणाम 15
जनवरी को घोषित किया जाएगा। बोर्ड प्रवक्ता ने बताया कि दोनों परीक्षाओं से
संबंधित प्रथम सेमेस्टर विद्यालयी परीक्षार्थियों की रिपोर्ट 15 जनवरी से
विद्यालयों/ संस्थाओं द्वारा वेबसाइट से डाउनलोड की जा सके गी। यदि कोई
विद्यालय समय पर निष्पादन रिपोर्ट प्राप्त नहीं करता है, तो इसके लिए वह
स्वयं जिम्मेवार होगा। इस परिणाम के आधार पर जो परीक्षार्थी अपनी
उत्तरपुस्तिकाओं की पुन: जांच अथवा पुनर्मूल्यांकन करवाना चाहते हैं वे ऑन
लाइन आवेदन कर सकते हैं।
No comments:
Post a Comment