डिप्लोमा इन एजुकेशन (डीएड) के स्टूडेंट्स से अधिक फीस लेने वाले निजी कॉलेजों पर गाज गिर सकती है। शिक्षा निदेशालय इन कॉलेजों के खिलाफ सख्त कदम उठाने जा रहा है। इन कॉलेजों से जुर्माना के अलावा डीएड कॉलेजों की लिस्ट से भी बाहर निकाल दिया जाएगा।
प्रदेश के सभी डीएड कॉलेजों को शपथ सर्टिफिकेट देना होगा, जिसमें उन्हें 10 रुपए के स्टाम्प पेपर पर अधिक फीस नहीं लेने की शपथ लेनी होगी। उन्हें एक आईडी नंबर दिया जाएगा, जिसे वे ऑनलाइन करेंगे। इस आईडी नंबर व पासवर्ड के तहत उन्हें रोज
काउंसलिंग स्टेटस भी अपडेट करना होगा। आईडी नंबर देने की प्रक्रिया 13 से 18 जुलाई तक चलेगी। 13 जुलाई को गुडग़ांव मंडल के, 16 जुलाई को रोहतक मंडल, 17 जुलाई को अंबाला मंडल और 18 जुलाई को हिसार मंडल के जिलों के कॉलेजों को स्टेट काउंसिल फॉर एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (एससीईआरटी) आईडी नंबर देगी।
काउंसलिंग स्टेटस भी अपडेट करना होगा। आईडी नंबर देने की प्रक्रिया 13 से 18 जुलाई तक चलेगी। 13 जुलाई को गुडग़ांव मंडल के, 16 जुलाई को रोहतक मंडल, 17 जुलाई को अंबाला मंडल और 18 जुलाई को हिसार मंडल के जिलों के कॉलेजों को स्टेट काउंसिल फॉर एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (एससीईआरटी) आईडी नंबर देगी।
No comments:
Post a Comment