Wednesday, July 10, 2013

HBSE KE FORM HONGE ONLINE JAMA

चंडीगढ़(ब्यूरो)। विद्यार्थियों की सुविधा के लिए जल्द ही हरियाणा शिक्षा बोर्ड भिवानी आनलाइन प्रणाली शुरू करेगा। इसके शुरू होने से विद्यार्थियों को परीक्षा फार्म जमा करवाने और परीक्षा परिणामों के दौरान आनेवाली समस्याओं से निजात मिलेगी। आनलाइन प्रणाली के सफल होने तक मैनुअल प्रणाली शुरू रहेगी। यह निर्णय बोर्ड के अधिकारियों के साथ बैठक में शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल ने लिया। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया
कि बोर्ड के जिला समन्वय केंद्र जिला स्तर पर कार्य करते रहेंगे और ये केंद्र जिला स्तर पर एक हेल्पलाइन के रूप में कार्य करेंगे। बैठक में हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड केे अध्यक्ष डा. केसी भारद्वाज स्कूल शिक्षा की प्रधान सचिव सुरीना राजन तथा शिक्षा विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment