Thursday, July 18, 2013

POLICE KARVAI NA HONE PAR HAROLI VILLAGERS NE LAGAYA ZAAM

रतिया(फतेहाबाद)। गांव हडौली के सरकारी स्कूल के एक छात्र ने अपने साथियाें के साथ मिलकर अध्यापक से हाथापाई की। पुलिस के छात्र के खिलाफ कार्रवाई न करने से नाराज ग्रामीणों ने बुधवार को रतिया-सरदुलगढ़ मार्ग पर जाम लगा दिया। करीब तीन घंटे तक मार्ग अवरूद्ध रहा। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को शांत करवाकर जाम खुलवाया। गांव हडौली निवासी संदीप गांव नागपुर के सरकारी स्कूल में पढ़ता था। स्कूल प्रशासन उसकी उदंडता से परेशान होकर स्कूल से उसका नाम काट दिया।
परिजनाें ने संदीप का गांव के ही सरकारी स्कूल में एडमिशन करवा दिया। ग्रामीण जिला परिषद के सदस्य पाल सिंह, जीत, सुखदेव, अमरीक, गुरचरण, संतोख, निरंजन ने बताया कि छात्र संदीप ने यहां भी अपनी हरकतें नहीं छोड़ी। स्कूल के गणित अध्यापक मनोज कुमार ने दो दिन पूर्व संदीप को डाट दिया। इसपर संदीप ने अपने साथियों के साथ अध्यापक मनोज कुमार से हाथापाई की और देख लेने की धमकी दी। अध्यापक ने छात्र के खिलाफ सोमवार को नागपुर चौकी में शिकायत दर्ज करवाई लेकिन पुलिस ने छात्र के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। इससे गुस्साएं ग्रामीण अध्यापक के पक्ष में आ गये और उन्हाेंने रतिया-सरदूलगढ़ मार्ग पर जाम लगा दिया।

No comments:

Post a Comment