Tuesday, July 30, 2013

HARYANA BOARD FIRST SEMESTER EXAM IN OCTOBER 2013

भिवानी : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने आखिर लंबे इंतजार के बाद पहले सेमेस्टर की परीक्षा के लिए आवेदन पत्र ऑनलाइन जमा कराने की प्रक्रिया शुरू कर ही दी है। ऑनलाइन करने के कारण लगभग दो माह अधिक समय लग गया है, जिस वजह से इसकी परीक्षा अब अक्टूबर में होगी।1शिक्षा बोर्ड प्रशासन द्वारा प्रदेश के सभी सरकारी व मान्यता प्राप्त विद्यालयों के मुखियाआंे को सूचना भेज दी गई है। इसके अनुसार नियमित परीक्षार्थियों के आवेदन-पत्र प्रथम सेमेस्टर अक्टूबर-2013 एवं द्वितीय सेमेस्टर मार्च-2014 के लिये आवेदन
पत्र ऑनलाइन प्रक्रिया से निम तिथियों अनुसार बोर्ड की वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू. एचबीएसई. एसी. आईएन पर ऑनलाइन भरे जाने हैं।1हरियाणा ओपन स्कूल की परीक्षा के लिए भी बोर्ड प्रशासन ने आनलाइन आवेदन फार्म जमा करवाने की तिथि घोषित कर दी है। दसवीं व बारहवीं कक्षा के पूर्ण विषयों की(फ्रे श) परीक्षा मार्च/अप्रैल-2014 में आयोजित की जाएगी और इसके लिए आव0ेदन बोर्ड की वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.एचबीएसई.एसी.आईएन पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की तिथि:-1बिना विलम्ब शुल्क129 जुलाई से 27 अगस्त तक 1100 रुपये128 अगस्त से 3 सितंबर तक 1200 रुपये14 सितंबर से 10 सितंबर तक 1400 रुपये111 सितंबर से 17 सितंबर तक 2100 रुपये।

No comments:

Post a Comment