Monday, July 22, 2013

NOV. DECEMBER ME PHIR HO SAKTA HAI HTET EXAM

जिन भावी अध्यापकों का सपना एचटेट पास न होने से टूट गया है, उनके लिए अच्छी खबर है। जल्द ही शिक्षा बोर्ड द्वारा दोबारा से एचटेट परीक्षा लेने की तैयारी की जा रही है। योजना के मुताबिक नवंबर-दिसंबर में एचटेट परीक्षा कराने के लिए बोर्ड तैयारी में जुटा हुआ है। योजना विधिवत रही तो इस परीक्षा का नाम एचटेट 2013 रहेगा। यदि किसी कारणवश यह परीक्षा जनवरी 2014 में हुई तो इस परीक्षा को एचटेट 2013-14 का नाम
दिया जाएगा। इसलिए जिन आवेदकों को हाल ही में हुई हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा में सफलता हासिल नहीं हो सकी और वे अध्यापक भर्ती के लिए पात्र नहीं हो सके। लेकिन अब ऐसे भावी अध्यापकों के पास फिर से मौका आने वाला है। अब भावी अध्यापकों के पास तैयारी करने के लिए पूरा टाइम है वे अपनी अच्छे से तैयारी करें ताकि उन्हें भविष्य में अध्यापक लगने के मौके मिल सकें। सूत्रों के मुताबिक बोर्ड नवंबर-दिसंबर में फिर से हरियाणा पात्रता परीक्षा कराने की तैयारी कर रहा है। आन लाइन प्रक्रिया का सिस्टम पहले से ही तैयार है, इंटरनेट पर संपूर्ण प्रक्रिया होनी है। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2011 में एचटेट की परीक्षा के पास प्रदेश सरकार वर्ष 2012 में एचटेट परीक्षा नहीं ले सका। जिसके चलते 25 व 26 जून को हुई परीक्षा को 2012-13 का नाम दिया गया, ताकि यह 2012 में काउंट हो सके।

No comments:

Post a Comment