Sunday, July 28, 2013

ITI CONTRACT INSTRUCTURES NE KIYA PARDHARSHAN

कैथल। आईटीआई में नियमित इंस्ट्रक्टर भर्ती करने के लिए विज्ञापन जारी करने के विरोध और अनुबंध सहित डीसी रेट पर लगे इंस्ट्रक्टरों को नियमित करने की मांग को लेकर प्रदेश भर में कार्यरत इंस्ट्रक्टरों ने कैथल में जमकर हंगामा किया। प्रदर्शन करते हुए इंस्ट्रक्टरों ने राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 65 पर कुरुक्षेत्र रोड चौक सहित मंत्री सुरजेवाला के आवास के सामने कुरुक्षेत्र रोड पर जाम लगाया और जमकर नारेबाजी की। मंत्री की ओर से शिक्षामंत्री से बात कर समस्या के समाधान का आश्वासन दिए जाने के बाद इंस्ट्रक्टर शांत हुए। प्रदेश
भर की आईटीआई में डीसी रेट और अनुबंध के आधार पर लगे इंस्ट्रक्टर शनिवार सुबह हनुमान वाटिका में प्रधान राममेहर नैन, महासचिव प्रदीप सोनी, प्रेस सचिव शमशेर सिंह, उपाध्यक्ष अशोक राणा, महिला उप-प्रधान सुशील देवी, राजेंद्र कुमार, सत्यवान मलिक, बलविंद्र मलिक, दिनेश कुमार, किरणपाल शर्मा, धर्मेंद्र, राजीव सैनी, दिनेश कुमार, मधु सैनी सहित सैकड़ों इंस्ट्रक्टर एकत्रित हुए। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि वे वर्षाें से आईटीआई में कार्य कर रहे हैं। लेकिन विभाग की ओर से अब नियम का उल्लंघन कर नए इंस्ट्रक्टर भर्ती किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि उच्च न्यायालय ने भी सरकार को उन्हें समायोजित करने के निर्देश दिए हैं। लेकिन सरकार उन्हें बाहर निकाले जाने पर आमदा है। 20 जुलाई को भी रोहतक में प्रदर्शन किया गया था। उसके बाद अब कैथल में प्रदर्शन किया गया है। यदि सरकार ने अभी भी अनुदेशकों के खिलाफ लिए गए इस निर्णय को वापस नहीं लेगी तो प्रदेश भर में यह आंदोलन चलाया जाएगा। इसके बाद सभी इंस्ट्रक्टर एकत्रित होकर राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 65 से होते हुए कुरुक्षेत्र रोड बाईपास चौक पर पहुंचे। यहां उन्होंने चौक पर करीब आधे घंटे तक जाम लगाए रखा। इसके बाद कुरुक्षेत्र रोड पर पहुंच कर मंत्री आवास के सामने फिर से लगभग आधे घंटे तक जाम लगाकर जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान अधिकारियों ने उन्हें समझाने का प्रयास किया। लेकिन इंस्ट्रक्टर मंत्री रणदीप सुरजेवाला से मिलने की जिद पर अड़े रहे। सुरजेवाला ने शिक्षामंत्री से की बात इंस्ट्रक्टर एसोसिएशन के प्रेस सचिव शमशेर सौंगल ने बताया कि मंत्री रणदीप सुरजेवाला ने संघ की मांग पर मौके पर ही शिक्षामंत्री गीता भुक्कल से बातचीत की। इस पर भुक्कल ने मंगलवार को 11 सदस्यीय दल को बातचीत के लिए बुलाया है। सुरजेवाला ने उन्हें आश्वासन दिया है कि यदि मंत्री से मिलने के बावजूद उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वे स्वयं उनके प्रतिनिधिमंडल के साथ मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा से मिलकर समस्या का समाधान करवाएंगे।

No comments:

Post a Comment